लिव इन में प्रेमी-प्रेमिका ने फंदा लगाकर दी जान, इलाके में सनसनी, पुलिस और एफएसएल टीम जांच में जुटी

Last Updated:December 29, 2025, 11:04 IST
Bikaner News: बीकानेर के बज्जू क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले प्रकाश और करिश्मा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह परिजन दोनों को जगाने पहुंचे तो फंदे पर लटके पाए. पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में तनाव या विवाद की संभावना सामने आई है. स्थानीय लोग और रिश्तेदार इस घटना से शॉक में हैं. पुलिस पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.
ख़बरें फटाफट
बीकानेर में लिव इन प्रेमी-प्रेमिका ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
बीकानेर. राजस्थान के बज्जू क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार मृतक प्रकाश और करिश्मा ने अपने कमरे में म्यूजिक चलाकर फंदा लगाया. सुबह जब परिजन दोनों को जगाने पहुंचे, तो दोनों फंदे पर लटके हुए पाए गए. इस दौरान मौके पर सनसनी फैल गई और परिजनों की चीख-पुकार से पूरा मोहल्ला सहम गया.
परिजनों ने तुरंत दोनों के शवों को उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. घटना की जानकारी मिलते ही बज्जू थाना पुलिस और एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर ली और आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों की उम्र लगभग 20-25 वर्ष के बीच बताई जा रही है. प्राथमिक जांच में यह पता चला कि दोनों के बीच किसी कारण से तनाव या विवाद हुआ हो सकता है, लेकिन सही वजह जानने के लिए पुलिस गहन जांच कर रही है.
एफएसएल की टीम ने जुटाए सक्ष्य
बीकानेर से पहुंची एफएसएल टीम ने कमरे से सभी साक्ष्य इकट्ठा किए और फंदा लगाने के तरीके तथा म्यूजिक सिस्टम को भी कब्जे में लिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतकों की मौत की सटीक वजह और संभावित मानसिक स्थिति का पता चल सकेगा. इस घटना ने स्थानीय लोगों में भारी दुख और चिंता फैला दी है. पड़ोसी और रिश्तेदार इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पुलिस ने परिजनों से सहयोग करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच
स्थानीय प्रशासन ने भी मामले पर कड़ी नजर रखी और यह सुनिश्चित किया कि घटनास्थल पर पुलिस और एफएसएल की कार्रवाई पूरी तरह से व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से हो. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी और आत्महत्या के कारणों की तह तक जाने की कोशिश करेगी. इस दुखद घटना ने बज्जू क्षेत्र में लोगों को हिला दिया है और परिजनों में कोहराम मच गया है.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
December 29, 2025, 11:04 IST
homerajasthan
लिव इन में प्रेमी-प्रेमिका ने फंदा लगाकर दी जान, पुलिस और एफएसएल जांच में जुटी



