LIVE: यूपी हो महाराष्ट्र… योगी के बटेंगे तो कटेंगे पर BJP को कितने नंबर मिलेंगे? रिजल्ट से साफ होगी तस्वीर

अधिक पढ़ें
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में हुआ. इसकी वजह से बीजेपी लोकसभा के जादूई आंकड़े से दूर रह गई हालांकि उसने सरकार बनाई लेकिन अपने सहयोगी दलों की मदद से. बीजेपी की लोकसभा चुनाव में हार की सबसे बड़ी वजह उनके कोर वोटर की दूरी और दूसरी बड़ी वजह उनके पड़ने वाले वोट इंडिया गठबंधन को जाना रहा. यही वजह है कि हरियाणा चुनाव से बीजेपी का फोकस अपने वोटर्स को दोबारा से एकजुट करना है जो 2014 और फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में साथ था. हरियाणा में जिस वजह से बीजेपी की सत्ता में दोबारा से वापसी हुई उसी फॉर्मूले और नेता पर बीजेपी ने सबसे ज्यादा फोकस किया. महाराष्ट्र में दोबारा वापसी और उत्तर प्रदेश चुनाव में खोई जमीन पाने के लिए बीजेपी ने सबसे ज्यादा फोकस योगी आदित्यनाथ पर किया. इसके साथ उनके बटेंगे तो कटेंगे के नारे का भी खूब इस्तेमाल दोनों चुनाव में किया. ये नारा हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में काम किया और उत्तर प्रदेश में भी प्रभावी रहा इसका पता तो थोड़ी देर में लग ही जाएगा. पोस्टल बैलेट पेपर्स की गिनती शुरू हो गई है.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों और उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से साफ हो जाएगा कि भविष्य में बीजेपी की राजनीति में फोकस क्या होगा? क्योंकि हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद पार्टी के अंदर योगी आदित्यनाथ की पॉपुलैरिटी बढ़ी है और अगर यह महाराष्ट्र चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजे पार्टी के फेवर में जाते हैं तो इससे कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कद जरूर बढ़ेगा. अब सबकी नजर इस पर है महाराष्ट्र में योगी आदित्यनाथ की 11 रैलियों का असर कितना रहा है. 8 बजे से महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के पोस्टल बैलेट के नतीजे आएंगे और ईवीएम की काउंटिंग 9 बजे के बाद शुरू होगी. 12 बजे तक चुनावी नतीजों की तस्वीर साफ हो जाएगी.