धनतेरस पर गाड़ियों की पूजा के लिए लगी कतार, पंडितजी की ‘किडनैपिंग’ का लाइव वीडियो
दिवाली से एक दिन पहले धनतेरस मनाया गया. धनतेरस के दिन लोग जमकर शॉपिंग करते हैं. माना जाता है कि जितना इस दिन आप खर्च करेंगे, भगवान कुबेर आपके ऊपर उतनी ही कृपा साल भर बरसाएंगे. इस कारण लोग अपने सामर्थ्य के हिसाब से धनतेरस के दिन खर्च करते हैं. इस दिन ज्यादातर लोग सोना-चांदी खरीदने के अलावा नए वाहन की खरीददारी करते हैं.
जयपुर में भी धनतेरस पर लोगों ने जमकर शॉपिंग की. इस दौरान किसी ने सोना खरीदा तो किसी ने चांदी. हालांकि, कई लोगों ने इस मौके पर नए वाहन भी खरीदे. लेकिन इस चक्कर में शहर के पंडितों का बुरा हाल हो गया. अब आप सोच रहे होंगे कि धनतेरस पर गाड़ियों की बिक्री का पंडितजी से क्या लेना-देना? आइये आपको बताते हैं.
पूजा के लिए लगी भीड़धनतेरस के मौके पर शहर के कई मंदिरों के बाहर गाड़ियों की भीड़ नजर आई. इसमें दो और चार चक्के दोनों शामिल थे. दरअसल, लोगों ने धनतेरस पर नई गाड़ी खरीदने के बाद उसके पूजा के लिए शहर के मंदिरों का रूख किया. पुजारी जी से इसकी पूजा करवाने के लिए लोगों में जल्दबाजी दिखी, जिसकी वजह से लोग पंडितजी को जबरदस्ती अपनी गाड़ी की तरफ ले जाते दिखे.