Live: क्या कैंसिल होंगे समय रैना के अमेरिका वाले शोज? पुलिस ने 3 घंटे की रघु राम से पूछताछ

Last Updated:February 13, 2025, 19:41 IST
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया के एक सवाल ने इतना बवाल खड़ा किया कि अब शो में शामिल सभी लोग नेटिजंस के निशाने पर हैं. खबर हैं कि समय रैना का गुजरात में होने वाला शो रद्द कर दिया गया है. व…और पढ़ें
रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना विवादित शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’के लेकर सुर्खियों में हैं.
नई दिल्ली. समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पहुंचे फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया के माता-पिता पर किए अश्लील कमेंट ने हर तरफ हल्ला मचा दिया है. क्या आम जनता और क्या सेलिब्रिटी, हर कोई यूट्यूबर के बयान की निंदा कर रहा है. विवाद बढ़ा को समय रैना ने विवादित शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो अपने चैनल से हटा दिए हैं. अब इस पूरे विवाद का असर उनके अपकमिंग शोज पर भी देखने को मिल रहा है. खबर हैं कि समय रैना का गुजरात में होने वाला शो रद्द कर दिया गया है. वहीं, इस मामले पर एआर रहमान ने भी चुटकी ली है.
3 घंटे हुए एक्टर रघु राम से पूछताछ
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में महाराष्ट्र साइबर सेल एक्टर रघु राम से पूछताछ की. लगभग 3 घंटे की हुई पूछताछ के बाद महाराष्ट्र साइबर सेल से बाहर रघु राम को स्पॉट किया गया. वह अपना बयान दर्ज करवाकर निकले हैं. मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि मुझे क्या लगता है. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बता दें रघु भी समय रैना के शो में बतौर जज एक एपिसोड के लिए शामिल हुए थे.
क्या कैंसिल होंगे रैना के अमेरिका वाले शोजमुंबई पुलिस और महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन समय रैना को फिर से जांच में शामिल होने के लिए कहा है. पुलिस ने कॉमेडियन को चार दिनों के अंदर (17 फरवरी को) को पेश होने के लिए कहा है. समय रैना फिलहाल अमेरिका में अपने शोज के चलते गए हुए हैं. रैना ने पुलिस से रिक्वेस्ट की थी कि कहा था कि 16 से 20 फरवरी तक वह अमेरिका में होंगे क्योंकि उनके कई शोज होने हैं. ऐसे में वह पूछताछ के लिए अभी शामिल नहीं हो सकते हैं. मगर अब पुलिस ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया है और चार दिन के भीतर आने के लिए कहा है.
मुसीबत नहीं हो रही कमगुवाहाटी पुलिस ने रणवीर अलाहबादिया और आशीष चंचलानी को नोटिस दिया है. मुंबई के बाद रणवीर अलाहबादिया और आशीष चंचलानी को गुवाहाटी मे आकर बयान दर्ज कराने को कहा है. असम में भी इंडिया गॉट लेटेंट शो को लेकर एफआईआर दर्ज हुई थी.
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर अश्लीलता और रणवीर अल्लाहाबादिया के आपत्तिजनक कॉमेंट का मामला गरमा गया है. अब समय रैना के गुजरात में होने वाले शोज रद्द कर दिए गए हैं. वहीं, बॉलीवुड सिंगर एआर रहमान ने समय रैना के शो पर छिड़े विवाद को लेकर तंज कसा है. सिंगर ने बिना नाम लिए शो को ही रोस्ट कर दिया.
लोगों की नाराजगी के बाद कैंसिल हुआ शो‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बुधवार को दावा किया कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में की गईं भद्दी टिप्पणियों पर लोगों की नाराजगी के बाद गुजरात में समय रैना के आने वाले शोज रद्द कर दिए गए हैं. समय रैना का यह शो अप्रैल में होना था और इसका नाम ‘समय रैना अनफिल्टर्ड’ था.
अप्रैल में होने वाला था शोविश्व हिंदू परिषद का कहना है कि अप्रैल में होने जा रहे समय रैना के शो के टिकट अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बुक माई शो पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं. गुजरात विहिप प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा- ‘कॉमेडियन समय रैना के राज्य में 4 शो होने वाले थे. ये शो 17 अप्रैल को सूरत, 18 अप्रैल को वडोदरा, 19 और 20 को अहमदाबाद में होने वाले थे.’ ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि हालिया विवाद के चलते आयोजकों ने शो रद्द करने का फैसला कर लिया है.
विवाद पर क्या बोले समय रैना?समय ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने यूट्यूब से इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियो हटा दिए हैं. समय रैना ने इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा- ‘यहां जो कुछ भी हो रहा है वो सब मुझे झेलना मुश्किल हो गया है. मैंने अपने चैनल से ऑल इंडिया गॉट लेटेंट के वीडियो हटा दिए हैं. मेरे एकमात्र मकसद लोगों को हंसाना था और अच्छा समय बिताना था. मैं सभी एंजेंसी के साथ कोओपरेट करने के लिए तैयार हूं. धन्यवाद.’
एआर रहमान ने ऐसे कसा तंजऑस्कर विनर संगीतकार एआर रहमान ने इस मामले पर कटाक्ष किया है. ‘छावा’ इवेंट में एआर रहमान से विक्की कौशल ने 3 इमोजी में अपने संगीत का बताने को कहा. मशहूर संगीतकार और सिंगर ने ‘मुंह बंद करके’ कहा, उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है पिछले हफ्ते हमने देखा है कि जब मुंह खुलता है तो क्या होता है.’ इस कॉमेंट ने विक्की कौशल और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया. विक्की ने कहा, ‘रोस्टिंग के बारे में बात करें.’ इसके बाद उन्होंने पूछा कि दूसरा इमोजी कौन सा होगा. इस पर एआर रहमान ने कहा, ‘तीनों का मुंह बंद हो गया.’
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 13, 2025, 09:45 IST
homeentertainment
Live: क्या कैंसिल होंगे समय रैना के शोज? पुलिस ने 3 घंटे की रघु राम से पूछताछ