जंगलों में रहता और फैलाता दहशत, 21 केस था दर्ज पर प्रेम के आगे हुआ बेबस, प्रेमिका के प्यार में छोड़ आया उग्रवाद

हाइलाइट्स
प्रेमिका के प्यार ने कुख्यात उग्रवादी ने छोड़ा उग्रवाद का साथ. टीएसपीसी के कुख्यात उग्रवादी राहुल गंझू ने कर दिया सरेंडर. राहुल गंझू ने प्रेमिका के लिए छोड़ा उग्रवाद, मुख्य धारा में आया.
रांची. प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी यानी टीएसपीसी के कुख्यात राहुल गंझू ने रांची एसएसपी और सीआरपीएफ के कमांडेंट के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इस दौरान कुख्यात उग्रवादी के परिवार के लोग भी मौजूद थे. टीएसपीसी का उग्रवादी राहुल गंझू पिछले 4 वर्षों से टीएसपीसी से जुड़ा था और उसके उसपर 21 मामले दर्ज हैं. संगठन छोड़ मुख्य धारा में राहुल क्यों प्रेरित हुआ तो राहुल ने जो बताया वो जानकर आप भी ये भरोसा कर लेंगे कि आखिर प्यार की ताकत के आगे सभी क्यों नतमस्तक हैं.
जानकारी के अनुसार, राहुल की मां और प्रेमिका ने राहुल गंझू को सरेंडर के लिए प्रेरित किया जिस कारण ही उसने आतंक का रास्ता छोड़ दिया. वहीं, राहुल की प्रेमिका ने बताया कि उसका और राहुल का संपर्क 4 साल पहले हुआ था और दोनों के बीच प्रेम हो गया. लेकिन, राहुल जंगलों में रहा करता था और दहशत फैलाता था, जिसे लेकर उसकी प्रेमिका अनिता उसे समझाती थी. इसका असर भी हुआ और राहुल ने आत्मसमर्पण किया.
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राहुल गंझू टीएसपीसी का खास सदस्य था और उसके नाम का आतंक हर तरफ देखने सुनने को मिलता था. पुलिस के लिए भी ये बड़ा चैलेंज था. रांची के साथ साथ चतरा, पतरातू, हजारीबाग जैसे जिलों में उसका आतंक था. हालांकि सीआरपीएफ और परिजनों को समझाने बुझाने के बाद वो आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ा.
वहीं, रांची एसएसपी ने बताया कि राहुल उर्फ खलील से काफी इनपुट मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस टीएसपीसी के दूसरे उग्रवादियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया जाएगा. वहीं, इसके साथ ही राहुल के इनपुट के आधार पर पुलिस का टीएसपीसी के खिलाफ और भी इफेक्टिव तरीके से ऑपरेशन चलाने का काम करेगी.
Tags: Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 16:15 IST