एक से 3 दिसंबर तक 6 पारियों में होगी पशुधन परिचर परीक्षा, इतने पदों पर होगी भर्ती, पढ़ें विभाग की गाइडलाइन
सीकर. राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पिछले माह हुई सीईटी परीक्षा के बाद अब पशुधन परिचर भर्ती परीक्षा होगी. यह भर्ती परीक्षा अगले माह 1 से 3 दिसंबर तक 6 पारियों में होगी. इस भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी लंबे समय से इस भारती का इंतजार कर रहे थे. पशु परिचय भर्ती परीक्षा की तिथि जारी होने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी है.
दो पारी में होगी परीक्षाराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार प्रत्येक पारी में करीब 13 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे. परीक्षा दो पारी में होगी. इसमें पहली पारी में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी में दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी.अभ्यर्थियों को आवाजाही में ज्यादा परेशानी नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए ज्यादातर अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले में परीक्षा केंद्र देने की तैयारी है.
5 हजार 934 पदों पर होगी भर्तीआपको बता दें कि 5 हजार 934 पदों पर आयोजित होने वाली पशुधन गोचर परीक्षा राजस्थान के सभी 33 जिलों में होगी, प्रदेश में करीब 17 लाख 64 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. पशुधन परिचर परीक्षा में करीब 900 शिक्षकों की बतौर वीक्षक ड्यूटी लगाई जाएगी. इसके लिए डीईओ कार्यालय से शिक्षकों की सूची ली जाएगी.
यह गाइडलाइन जरूर जान लेंपशुधन परिचर भर्ती परीक्षा के लिए 19 जनवरी से 17 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन हुए थे. परीक्षा के प्रवेश पत्र अगले सप्ताह तक चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से संबंधी गाइड लाइन को ठीक से नहीं पढ़ने के कारण परेशानी झेलनी पड़ती है.
गाइड लाइन के अनुसार अभ्यर्थी के आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेजों में 3 साल से अधिक पुरानी फोटो नहीं होना चाहिए. 3 साल से ज्यादा पुराना फोटो है तो संबंधित अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले अपडेट करा लेना चाहिए. फोटो और चेहरे का मिलाना होना जरुरी है. वरना परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है.
Tags: Government job, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 22:46 IST