Loan Scam: हाथ में पेट्रोल की बोतल, मोबाइल टॉवर से देने लगा सुसाइड की धमकी……क्या है मामला?
झुंझुनूं. झुंझुनू में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां कर्ज से परेशान एक व्यक्ति अपनी जान देने पर उतारू हो गया. सूदखोरों से परेशान एक व्यक्ति पेट्रोल से भरी बोतल लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. टॉवर पर चढ़ कर व्यक्ति सुसाइड करने की धमकी देने लगा. इसके बाद नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और किसान नेताओं ने समझाने का प्रयास किया, जिसके करीब एक घंटे बाद युवक टॉवर से नीचे उतरा. मामला झुंझुनूं शहर के गोलाई मोड का है.
50 लाख रुपए से ज्यादा की रकम की अदा शहर के वार्ड नं. 22 निवासी पीड़ित रोहिताश कुमार ने बताया कि 40 साल से उनके जमीन का विवाद चल रहा था. झुंझुनूं निवासी राजीव मांजू, गिरधार मांजू ने राकेश मांजू से 8 साल पहले चार लाख रुपए लिए थे. बदले में उन्होंने खाली चेक लिए थे. पीड़ित ने बताया कि अब तक 50 लाख रुपए से ज्यादा की रकम दे चुका हूं, फिर भी वह खाली चेक नहीं लौटा रहे है.|
तीन दिन में नहीं मिलेगा न्याय तो सूदखोरों को दें बॉडीपीड़ित ने बताया कि कर्जदाता मनमर्जी से चेक में राशि भरकर बैंक में लगा रहे हैं. पैसों के लिए मुझे टॉर्चर कर रखा है. कर्ज उतारते-उतारते तंग आ चुका हूं. उन्होंने कहा अगर तीन दिन में न्याय नहीं मिला तो वह जहर खाकर जान दे देगा. इसके बाद उसकी बॉडी भी सूदखोरों को दी जाए.
महिला ने धोखाधड़ी का दर्ज कराया मामलाएसएचओ पवन चौबे ने बताया रोहिताश कुमार के खिलाफ एक महिला ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. उसकी तफ्तीश के लिए उसको कोतवाली बुलाया था. वो टॉवर पर चढ गया. मौके पर जाकर समझाइश कर नीचे उतारा. परेशानी को लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में एसएचओ और किसान नेता राजेंद्र फौजी ने युवक को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया.
Tags: Bank Loan, Jhunjhunu news, Local18, rajasthan
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 16:42 IST