Locals worship open sewerage with Deepak & Garlands in Katla Bazar.

Last Updated:December 21, 2025, 06:30 IST
Jodhpur Unique Protest: जोधपुर के कटला बाजार में भूतेश्वर महादेव मंदिर के सामने पिछले 15 दिनों से 8 फीट गहरा सीवरेज खुला पड़ा है. प्रशासन और पार्षद द्वारा सुनवाई न किए जाने से नाराज व्यापारियों ने सीवरेज पर दीपक जलाकर और माला चढ़ाकर अनोखा विरोध जताया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गड्ढा हादसों का केंद्र बन गया है और शिकायत के बावजूद नगर निगम के अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
Jodhpur Unique Protest: आमतौर पर आपने कई तरह के विरोध प्रदर्शन देखे होंगे—कहीं धरना, कहीं नारेबाजी तो कहीं ज्ञापन. लेकिन जोधपुर शहर के व्यस्ततम कटला बाजार क्षेत्र में सामने आया यह विरोध प्रदर्शन अपने आप में अनोखा और प्रशासन को आईना दिखाने वाला है. यहाँ लोगों ने नगर निगम और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ न तो सड़क जाम की और न ही शोर-शराबा किया, बल्कि खुले सीवरेज के ढक्कन पर दीपक जलाकर और माला चढ़ाकर एक प्रतीकात्मक ‘श्रद्धांजलि’ के रूप में अपना गुस्सा जाहिर किया.
मामला कटला बाजार स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर के ठीक सामने का है, जहाँ एक सीवरेज पिछले करीब 15 दिनों से खुला पड़ा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस सीवरेज की गहराई करीब आठ फीट है. व्यस्त बाजार होने के कारण यहाँ रोज़ाना हजारों लोगों की आवाजाही रहती है. मंदिर के सामने होने की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ भी काफी रहती है, ऐसे में यह खुला सीवरेज किसी बड़े हादसे को खुला न्योता दे रहा है.
शिकायतों पर प्रशासन का मौन व्रतस्थानीय निवासियों और व्यापारियों का आरोप है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर पार्षद और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार अवगत कराया. लोगों ने बताया कि शिकायतों के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं टूटी. पार्षद से लेकर सफाई इंस्पेक्टर तक गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक न तो ढक्कन बदला गया और न ही गड्ढे को सुरक्षित तरीके से घेरा गया. अधिकारियों की इसी संवेदनहीनता से तंग आकर क्षेत्रवासियों ने यह अनोखा कदम उठाया है.
हादसों का सबब बना खुला सीवरेजसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक स्थानीय व्यक्ति कहता नजर आ रहा है, “जैसा कि आप देख सकते हैं, खड्डा बाजार के अंदर भूतेश्वर महादेव मंदिर के आगे यह मौत का गड्ढा बना हुआ है. 15 दिन से हम चिल्ला रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.” लोगों ने बताया कि अंधेरे में और भीड़ के दौरान यहाँ से गुजरते समय राहगीर अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं. यह स्थिति बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए सबसे अधिक जानलेवा बनी हुई है. अब जनता मांग कर रही है कि प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार करना छोड़कर तुरंत कार्रवाई करे.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 21, 2025, 06:27 IST
homerajasthan
15 दिन से खुला 8 फीट गहरा सीवरेज, जोधपुरवासियों का ऐसा प्रदर्शन कि प्रशासन…



