Lock Upp: रश्मि देसाई और जैस्मिन भसीन करेंगी कंगना रनौत के शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री?

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) पिछले महीने शुरू होने के बाद से सुर्खियों में बना हुआ है. शो में कई सेलेब्स को जेलनुमा घर में बंद कर दिया जाता है और उन्हें कई टास्क दिए जाते हैं. शो में कंटेस्टेंट अपना सीक्रेट जाहिर करके खुद को बचा सकते हैं. खबरों की मानें तो रश्मि देसाई (Rashami Desai) जल्द ही कंगना रनौत के शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री कर सकती हैं.
विरल भयानी की रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मि देसाई शो की कंटेस्टेंट नंबर 16 हो सकती हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ‘रश्मि देसाई ‘लॉक अप’ में कंटेस्टेंट नंबर 16 के तौर पर एक रॉकिंग एंट्री के लिए तैयार हैं! क्या आप रश्मि को कैदी के रूप में देखना चाहेंगे?’
जैस्मिन भसीन की एंट्री की भी हो रही चर्चा
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी अफवाह है कि जैस्मिन भसीन ‘लॉक अप’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री कर सकती हैं. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. इससे पहले यह खबर आई थी कि मिलिंद सोमन जल्द ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री करेंगे.

रश्मि देसाई ‘लॉक अप’ की कंटेस्टेंट नंबर 16 हो सकती हैं. (Instagram/viralbhayani)
मिलिंद सोमन की वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर भी थी चर्चा
विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर शो को लेकर एक अपडेट शेयर किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, ‘जल्द ही हम एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को ‘लॉक अप’ हाउस में एंट्री करते हुए देखेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि वह मिलिंद सोमन है! क्या आप उन्हें घर में अपने आकर्षण का जादू बिखेरते हुए देखना चाहेंगे?’
बबीता फोगाट ‘लॉक अप’ से निकलीं
मशहूर पहलवान बबीता फोगाट को शो से बाहर कर दिया गया है. उसी की घोषणा करते हुए, कंगना ने कहा था कि भले ही बबीता शारीरिक रूप से दर्शकों से जुड़ने में सक्षम थीं, लेकिन वे इमोशनली और मेंटली लोगों से कनेक्ट नहीं हो पाईं. कंगना ने कहा था, ‘आपने अपने-आप को खर्च ही नहीं किया.’
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Jasmin Bhasin, Kangana Ranaut, Rashmi desai