Lok Sabha चुनाव से पहले मिजोरम में नए लोकायुक्त लालमलसावमा ने संभाला कार्यभार | New Lokayukta Lalmalsawma takes charge in Mizoram before Lok Sabha elections 2024

Administered oath of office to Pu Lalmalsawma as the Chairperson, Mizoram Lokayukta at the Durbar Hall, Raj Bhavan.
My best wishes to him and I hope he stands out in his sphere and excels with years of experience he has gained. pic.twitter.com/XAGNVCmhCN
— Dr. Hari Babu Kambhampati (@DrHariBabuK) March 18, 2024
बंगाल में भी बदलाव
वहीं, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी विवेक सहाय पश्चिम बंगाल में नए पुलिस महानिदेशक होंगे, वह कार्यवाहक डीजीपी राजीव कुमार की जगह लेंगे, जिन्हें भारतीय निर्वाचन आयोग ने सोमवार को हटाने का आदेश दिया था। चुनाव आयोग ने 1988 बैच के अधिकारी और वर्तमान में होम गार्ड के महानिदेशक तथा कमांडेंट जनरल सहाय को नामित किया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर 2022 में सुरक्षा के उल्लंघन के बाद उन्हें निदेशक, सुरक्षा के पद से हटा दिया गया था। जब 1989 बैच के अधिकारी राजीव कुमार को पिछले साल सहाय की जगह कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के मुताबिक चुनाव आयोग ने राजीव कुमार के प्रतिस्थापन के रूप में तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम मांगे थे। सहाय के अलावा संजय मुखर्जी (1989 बैच) और डॉ. राजेश कुमार (1990 बैच) के नाम भेजे गये थे। आयोग ने सहाय को तीनों में सबसे वरिष्ठ के रूप में चुना।