lok sabha election 2024 : इन 2 दिग्गजों की 'हां' पर टिकी है राजस्थान कांग्रेस की लिस्ट, इस जगह फंस गया बड़ा पेंच

Rajasthan Congress Candidate List : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने राजस्थान में अपनी पहली सूची जारी कर दी, लेकिन कांग्रेस की प्रदेश के लिए अभी तक कोई सूची नहीं आई है। कांग्रेस अभी भी उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन कर रही है। दरअसल पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। इस बीच कांग्रेस ने दूसरे राज्यों के लिए 39 सीटों पर उम्मीदवार तो उतार दिए हैं, लेकिन राजस्थान के लिए कितना इंतजार करना पड़ेगा, यह कहा नहीं जा सकता।
गहलोत-पायलट पर टिकी निगाहें
इस चुनाव में कांग्रेस अपनी रणनीति में बदलाव कर दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतार सकती है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट का नाम इस वक्त चर्चाओं में है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है, क्योंकि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान में करारी हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन अभी तक ना तो गहलोत और ना ही पायलट ने चुनाव लड़ने पर अपनी हामी जताई है। इसलिए भी कांग्रेस आलाकमान सूची जारी करने में देरी कर रही है। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि 10 साल का सूखा खत्म करने के लिए कांग्रेस के पास अभी तक इन नेताओं का कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है। जोधपुर लोकसभा सीट से अगर गहलोत चुनावी मैदान में उतरते हैं, तो वे भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। वहीं टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर सचिन पायलट को तगड़ा दावेदार माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics : Ex-Cabinet मंत्री लाल चंद कटारिया समेत कई दिग्गज एक साथ देंगे कांग्रेस को झटका, BJP में मारेंगे एंट्री !
लिस्ट के लिए करना पड़ सकता है इंतजार
हालांकि अभी परिस्थितियां कांग्रेस के पक्ष में नजर नहीं आ रही हैं। सचिन पायलट पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं। ऐसे में पार्टी आलाकमान को उन्हें मनाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ सकते हैं। गहलोत भी इस वक्त अपने बेटे वैभव के राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित करने में जुटे हैं। दरअसल हाल ही में वैभव के हाथ से आरसीए अध्यक्ष का पद निकल गया था। इस वक्त वैभव जालोर सिरोही लोकसभा सीट पर अपनी नजरें गड़ाए बैठे हैं। उन्होंने यहां चुनावी रणनीति भी शुरू कर दी है। वहीं राजस्थान के राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले गहलोत भी अपने बेटे का माहौल बनाने के लिए लगातार प्रयास में जुटे हैं। अब ऐसे में कांग्रेसी उम्मीदवारों की सूची के लिए इंतजार लंबा होना लाजमी लग रहा है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में यहां एक ‘सरकारी फरमान’ से हड़कंप, जानें लोगों को किस बात का सता रहा डर?