Rajasthan
Ministerial Employees Movement: 11 employees started fast unto death | मंत्रालयिक कर्मचारी आंदोलन: 11 कर्मचारियों ने शुरू किया आमरण अनशन
जयपुरPublished: May 20, 2023 07:07:54 pm
विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर में महापड़ाव डालकर बैठे मंत्रालयिक कर्मचारियों ने शुक्रवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। अनशन पर प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी सहित 11 कर्मचारी बैठे हैं।
जयपुर. विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर में महापड़ाव डालकर बैठे मंत्रालयिक कर्मचारियों ने शुक्रवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। अनशन पर प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी सहित 11 कर्मचारी बैठे हैं। वहीं सरकार के प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों से वार्ता भी की, लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं आया। ऐसे में कर्मचारियों ने मांगें नहीं माने जाने तक आमरण अनशन जारी रखने की घोषणा की है।