Lok Sabha Election-2024 : चुनाव आयोग ने एक्जिट पोल पर लगाई रोक, जानें राजस्थान में कब से लगेगा पूर्ण प्रतिबंध | Lok Sabha Election 2024 Election Commission Bans Exit Polls Know When will Complete Ban be Imposed in Rajasthan

राजस्थान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया
राजस्थान मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी ओपिनियन पोल या किसी अन्य प्रकार के मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी निर्वाचन मामले का प्रदर्शन 48 घंटों की अवधि जो इन चुनावों के संबंध में मतदान के समापन के लिए नियत घंटों के साथ समाप्त हुई हो, तक के लिए रोक रहेगी।
1 अप्रैल से राजस्थान में अस्पतालों में नई व्यवस्था, क्यूआर कोड आधारित होगी सफाई व्यवस्था, गाइडलाइन जारी
एग्जिट पोल पर बैन
भारत निर्वाचन आयोग ने जनप्रतिनिधि कानून 1951 की धारा 126 ए की उपधारा (1) के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल को इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया के जरिए या अन्य तरीके से प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगाया है ।
राजस्थान में 2 चरणों में होगी वोटिंग
राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दो चरणों में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा। वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 13 सीटों, टोंक, सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां मतदान होगा।
Good News : राजस्थान में मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबर, 1 अप्रैल से मिलेंगे 266 रुपए मजदूरी