Rajasthan

Lok Sabha Election 2024 : चुनाव से पहले भगदड़, कांग्रेस -अन्य दलों से 82 बड़े नेता भाजपा में शामिल | Lok Sabha elections today latest news BJP again shocked Congress and other political parties.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी के नेतृत्व और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ व जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के मौजूदगी में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इनमें कई नेता अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावशाली हैं। भाजपा को उम्मीद है कि इससे पूर्वी राजस्थान और शेखावाटी क्षेत्र में जीत को वोट प्रतिशत और ज्यादा बढ़ेगा। इसके बाद कई प्रमुख नेताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके ओटीएस स्थित आवास पर मुलाकात की।

ये बड़े नेता हुए शामिल
पूर्व सांसद करण सिंह यादव, चूरू से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रताप पूनिया, अजमेर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, पूर्व विधायक सुरेश टांक, जिला प्रमुख अलवर बलबीर छिल्लर, पूर्व विधायक जालोर रामलाल मेघवाल, पूर्व विधायक संगरिया परम नवदीप, अलवर कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष करण सिंह चौधरी, पूर्व विधायक और आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग, कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रीमा अग्रवाल, सुरेश यादव, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव राजपाल पूनिया सहित अन्य। वहीं, भंवर सिंह पलाड़ा की घर वापसी हुई है। इनके अलावा जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यों के साथ सरपंच भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में आज से आदर्श आचार संहिता प्रभावी, अब तबादले और नियुक्तियों पर लगी रोक

रालोपा को बड़ा झटका
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) को शनिवार को बड़ा झटका लगा। बायतु से आरएलपी से विधानसभा चुनाव लड़े उम्मेदाराम बेनीवाल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इसके अलावा सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी जस्साराम चौधरी ने भी समर्थकों के साथ कांग्रेस जॉइन की। कांग्रेस मुख्यालय में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दोनों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी सहित बाड़मेर और जैसलमेर के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे। इस मौके पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं को लेकर प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि अपने निजी स्वार्थों के चलते नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में बिजली संकट से बचने के लिए ऊर्जा विकास निगम ने बनाया नया प्लान, जानें क्या है योजना

बेनीवाल को एक ही दिन में दो बड़े झटके
आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल को एक दिन ही में शनिवार को दो बड़े झटके लगे। पूर्व विधायक और रालोपा प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग भाजपा में चले गए, वहीं उम्मेदाराम कांग्रेसी हो गए। विधानसभा चुनाव में उम्मेदाराम रालोपा के टिकट पर बायतु से उतरे थे और मात्र 900 वोटों से कांग्रेस के हरीश चौधरी से चुनाव हार गए थे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj