Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम के साथ ही पीएम मोदी 4 जून को करेंगे मन की बात | Lok Sabha election 2024 dates announced PM Modi ‘Mann Ki Baat’ on June 4

4M से निपटने के लिए चुनाव आयोग की फुलप्रूफ तैयारी
चुनाव आयोग ने चुनाव की चार बड़ी चुनौतियों को 4एम नाम दिया है। मनी(धन), मसल(बल), मिसइंफार्मेशन (भ्रामक सूचना) और मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट(आचार संहिता) की चुनौतियों से निपटने के लिए आयोग ने फुलप्रूफ रणनीति बनाई है। राजीव कुमार ने कहा कि वह सभी केंद्रीय एजेंसियों के साथ मीटिंग कर चुनाव में धन-बल के इस्तेमाल को रोकने के लिए रणनीति बनाएंगे। हर संवेदनशील बूथ की निगरानी सीधे कंट्रोल रूम से होगी। सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन से लेकर हर जगह चेकिंग चलेगी। 2,100 पर्यवेक्षकों चुनाव में कालाधन पर नजर रखेंगे।
आपराधिक रेकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को देनी होगी जानकारी
खास बात है कि इस बार आपराधिक रेकॉर्ड वाले उम्मीदवारों के चयन के बारे में भी राजनीतिक दलों को बताना होगा। पहले सिर्फ प्रत्याशियों को अपने ऊपर दर्ज मुकदमों की जानकारी ही देनी होती थी। लेकिन, अब राजनीतिक दलों को अपनी वेबसाइट पर बताना होगा कि उन्होंने आपराधिक रेकॉर्ड वाले प्रत्याशी की जगह किसी साफ छवि वाले प्रत्याशी को टिकट क्यों नहीं दिया?