Amer से कुंडा तक जर्जर सड़क, पूनियां का Heritage Nagar Nigam आयुक्त को पत्र | Amer Kunda Damage Road Poonia Letter To Commissioner Jaipur Heritage

आमेर से कुंडा तक जर्जर सड़क को सुधारने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने नगर निगम हैरिटेज आयुक्त अवधेश मीणा को पत्र लिखा है। पत्र में पूनियां ने आग्रह किया है कि जर्जर एवं क्षतिग्रस्त होने से आमजन व पर्यटकों कोआवागमन में समस्या हो रही है।
जयपुर
Published: December 25, 2021 04:40:51 pm
जयपुर। आमेर से कुंडा तक जर्जर सड़क को सुधारने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने नगर निगम हैरिटेज आयुक्त अवधेश मीणा को पत्र लिखा है। पत्र में पूनियां ने आग्रह किया है कि जर्जर एवं क्षतिग्रस्त होने से आमजन व पर्यटकों कोआवागमन में समस्या हो रही है। इसलिए लोकहित में उक्त सड़क का जल्द से जल्द नवीनीकरण करवाया जाए।

Amer से कुंडा तक जर्जर सड़क, पूनियां का Heritage Nagar Nigam आयुक्त को पत्र
पूनियां ने आयुक्त को पत्र में लिखा कि आमेर से कुण्डा तम लगभग 3 किमी सड़क वर्तमान समय में काफी जर्जर एवं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, जिसके कारण आमजन को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर गहरे गड्ढ़े हो गए हैं। इस मुख्य सड़क से लगती हुई नाली भी है जो कि सड़क के साथ पूरी तरह टूट चुकी है, जिसके कारण गंदा पानी सड़क पर भर जाता है। बारिश के समय स्थिति और विकट हो जाती है। जर्जर एवं क्षतिग्रस्त सड़क के कारण वाहन दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। हेरिटेज साइट होने के कारण देशी-विदेशी पर्यटकों का भी इस सड़क पर आवागमन निरंतर बना रहता है।
पूनियां ने कहा कि पूर्व में भी इस सड़क के नवीनीकरण के लिए मैंने दूरभाष एवं पत्र द्वारा आपको अवगत करवाया है, लेकिन स्थिति जस की तस है, यह अत्यंत खेदजनक है। उन्होंने पर्यटकों के हित में इस सड़क के नवीनीकरण का आग्रह किया है। आपको बता दें कि जयपुर के सबसे सुंदर पर्यटक स्थलों में आमेर भी आता है। जयपुर आने वाले ज्यादातर पर्यटक आमेर का किला और यहां की खूबसूरती देखने जरूर जाते हैं।
अगली खबर