Lok Sabha Election 2024: BJP First Survey For Lok Sabha Elections, Gauging Mood Of Public | Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का पहला सर्वे, टटोल रहे जनता का मन
![script](https://niralasamaj.com/wp-content/uploads/2023/12/Lok-Sabha-Election-2024-BJP-First-Survey-For-Lok-Sabha-780x470.jpg)
जयपुरPublished: Dec 26, 2023 12:25:18 pm
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान विधानसभा चुनाव की जीत से उत्साहित भाजपा लोकसभा चुनाव में सांसद प्रत्याशी चयन में फूंक-फूंक कर कदम बढ़ाएगी। पार्टी ने जनता का मन टटोलने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है।
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान विधानसभा चुनाव की जीत से उत्साहित भाजपा लोकसभा चुनाव में सांसद प्रत्याशी चयन में फूंक-फूंक कर कदम बढ़ाएगी। पार्टी ने जनता का मन टटोलने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। नमो ऐप के जरिए इस ऑनलाइन सर्वे में मोदी सरकार के काम की रेटिंग के साथ सांसदों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किया जा रहा है। जनता से पूछा जा रहा है कि क्या आपके सांसद लोकप्रिय हैं, फील्ड में नजर आते हैं? क्या उनके काम से संतुष्ट हैं? साथ ही लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के तीन लोकप्रिय नेताओं का नाम भी पूछा गया है। इससे मौजूदा सांसदों की धड़कन बढ़ गई है।