Lok Sabha Election Results 2024: क्रिकेटर यूसुफ पठान जीत की ओर, कांग्रेस के बड़े नेता को हराकर पहुंच सकते हैं संसद

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 में क्रिकेटर यूसुफ पठान भी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. 41 वर्षीय यूसुफ पठान ने कांग्रेस और भाजपा के प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बना ली है. तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) के उम्मीदवार यूसुफ पठान पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से चुनाव मैदान पर हैं. यूसुफ पठान 2007 और 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं. यूसुफ राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की आईपीएल जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं.
यूसुफ पठान का बहरामपुर सीट पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी नेता निर्मल कुमार साहा से मुकाबला है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक युसुफ पठान को 2 लाख 94 हजार वोट मिल चुके थे. उन्होंने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर 29 हजार से अधिक वोट से बढ़त बना ली है. बीजेपी नेता करीब 2 लाख 29 हजार वोट के साथ तीसरे नंबर हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की बात करें तो बीजेपी 240 से अधिक सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है. बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए पूर्ण बहुमत के करीब है. कांग्रेस ने करीब 95 सीट पर बढ़त बना रखी है. कांग्रेस की अगुवाई वाला इंडिया गठबंधन करीब 230 सीट जीत सकता है.
बता दें कि कई क्रिकेटर पहले भी लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंच चुके हैं. इनमें गौतम गंभीर, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कीर्ति आजाद, चेतन चौहान शामिल हैं. गंभीर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से मैदान पर उतरे थे और जीते भी थे.
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 13:24 IST