Rajasthan Vidhansabha Letter For MLA Hemaram Chaudhary Resign – इस्तीफा मामले में विधानसभा सचिवालय सक्रिय, हेमाराम चौधरी को भेजा पत्र, दिए यह निर्देश

विधानसभा सचिवालय ने लिखा हेमाराम चौधरी को पत्र, लॉकडाउन हटने के बाद सात दिन में हेमाराम चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश

जयपुर। कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफा मामले में विधानसभा सचिवालय सक्रिय हुआ है। हेमाराम चौधरी के इस्तीफे को लेकर विधानसभा सचिवालय ने उन्हें पत्र भेजा है और कहा है कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद वे सात दिन के अंदर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें। इस पत्र के बाद यह तो तय हो गया है कि इस मामले का हल जल्द नहीं होगा।
हेमाराम चौधरी ने पिछले दिनों नियम 173 का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को मेल किया था। इस पर अब विधानसभा सचिवालय ने हेमाराम चौधरी को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि विधानसभा प्रक्रिया एवं कार्य संचालन संबंधी नियमावली के नियम 173 (3) के तहत लॉकडाउन समाप्त होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष को सूचित कर सात दिन के अंदर उनके समक्ष उपस्थित हों।
क्या कहता है नियम 173 ( 3)
सदन के स्थानों का त्याग को लेकर विधानसभा में नियम 173 बनाया गया है। इस नियम के उपनियम 3 में लिखा है कि यदि कोई विधायक डाक या अन्य किसी मार्फत अपना इस्तीफा भेजता है तो विधानसभा अध्यक्ष अपने या विधानसभा सचिवालय स्तर से उसकी जांच करवा सकता है। उसके बाद ही इस्तीफा स्वीकार करने पर निर्णय किया जा सकता है। विधानसभा सचिवालय ने मामले की जांच करवाने की बजाय सीधा हेमाराम चौधरी को ही उपस्थित होने के लिए कहा है। ऐसे में अब यदि हेमाराम यहां उपस्थित होकर कहेंगे कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए तो फिर इस्तीफा स्वीकार करना होगा। यदि वे नियम समय से पहले अपना इस्तीफा वापस ले लेते हैं तो अध्यक्ष को निर्णय लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।