Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी का नामांकन कल, परसो स्मृति ईरानी करेंगी बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो | Rahul Gandhi’s nomination on wednesday from wayanad on thursday Smriti Irani will do road show in support of BJP candidate Lok Sabha Elections 2024

नामांकन के 24 घंटे बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वायनाड में होंगी
राहुल गांधी के नॉमिनेशन के महज 24 घंटे बाद बीजेपी नेता स्मृति ईरानी भी वायनाड में होंगी। पिछले लोकसभा चुनाव में स्मृति ने अमेठी में राहुल गांधी को हराया था। 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी इस सीट पर जीत हासिल किए थे। 2019 में भी राहुल गांधी को लग रहा था कि सीट अपने पक्ष में निकाल ले जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्मृति ईरानी ने बड़ा उलटफेर करते हुए उन्हें हरा दिया।
अब स्मृति गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो करेंगी। वह 8.30 बजे वायनाड पहुंचेगी। इसके बाद स्मृति ईरानी एयरपर्ट से 2.8 किलो मीटर तक लंबा रोड शो करेंगी। बीजेपी के प्रत्याशी के साथ मिलकर राहुल के खिलाफ उनका रोड शो होगा। बीजेपी उम्मीदवार के. सुरेंद्रन 11 बजे नामांकन फाइल करेंगे। उसके बाद स्मृति ईरानी प्रेस वार्ता करेंगी।
बता दें कि वायनाड में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सीपीआई के पीपी सुनीर को हराया था। राहुल को 7 लाख 6 हजार 367 वोट मिले थे, तो सीपीआई प्रत्याशी को महज 2 लाख 74 हजार 597 वोट मिले थे।
वायनाड का समीकरण
वायनाड लोकसभा सीट के समीकरण देखें तो यहां 49 प्रतिशत मतदाता हिंदू और 51 प्रतिशत आबादी अल्पसंख्यक समुदाय की है। अल्पसंख्यक मतदाताओं में करीब 30 प्रतिशत मुस्लिम और 21 प्रतिशत इसाई शामिल हैं। वायनाड संसदीय सीट के तहत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं, जिसमें सुल्तानबथेरी, कलपत्ता, तिरुवंबडी, निलंबूर, एरनाड, मनंतावडी और वानदूर है। यह कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है।