Rajasthan
Bhagat Ki Kothi Bengaluru Festival Special train from today | भगत की कोठी-बेंगलूरु फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज से, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

जयपुरPublished: Nov 11, 2023 01:11:41 pm
दिवाली-छठ पूजा आदि त्योहारों पर ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल के बीच 11 नवंबर से शुरू की जा रही फेस्टिवल स्पेशल द्विसाप्ताहिक ट्रेन 6 दिसंबर तक आवागमन में 7 ट्रिप करेगी।
जोधपुर। उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु के लिए द्विसाप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शनिवार से शुरू होगी। जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दिवाली-छठ पूजा आदि त्योहारों पर ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल के बीच 11 नवंबर से शुरू की जा रही फेस्टिवल स्पेशल द्विसाप्ताहिक ट्रेन 6 दिसंबर तक आवागमन में 7 ट्रिप करेगी।