Lok Sabha Elections 2024 : आचार संहिता लागू होने के बाद राजस्थान में रिकॉर्ड 129 करोड़ मूल्य की जब्ती | Lok Sabha Elections 2024 Rajasthan Code of Conduct Implementation Record Rs 129 Crore Worth Seized
55.6 लाख रुपए से अधिक कीमत की फ्रीबीज जब्त
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 16 मार्च, 2024 से अब तक कुल 11.25 करोड़ रुपए नकद, लगभग 17.49 करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग्स, लगभग 7.5 करोड़ रुपए की शराब और 22 करोड़ 64 लाख रुपए मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। साथ ही, लगभग 66.96 करोड़ रुपए कीमत की अन्य सामग्री तथा 55.6 लाख रुपए से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं।
1 अप्रेल से बदल जाएगा नियम, अब वाहन संग डीएल और आरसी रखना जरूरी नहीं
7 जिलों में 10 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में 7 जिलों में 10-10 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं अथवा नकद बरामद हुआ है। ये जिले हैं: जोधपुर, पाली, जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, गंगानगर और बाड़मेर. जिला वार आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक लगभग 31.47 करोड़ रुपए मूल्य की वस्तुओं की जब्ती जोधपुर में हुई है। साथ ही, लगभग 17.12 करोड़ रुपए की जब्ती के साथ पाली दूसरे स्थान पर है। जयपुर में 16.89 करोड़ रुपए, उदयपुर में 12.91 करोड़ रुपए, भीलवाड़ा में 12.7 करोड़ रुपए, गंगानगर में 11.59 करोड़ और बाड़मेर में 10.36 करोड़ रुपए मूल्य की वस्तुओं की जब्ती की जा चुकी है।
राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह
राज्य पुलिस ने सर्वाधिक मूल्य की वस्तुओं को पकड़
उपरोक्त वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस ने सर्वाधिक 152 करोड़ रुपए मूल्य की वस्तुओं की पकड़ की है। आयकर विभाग ने कुल 32 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी विभाग ने 20 करोड़ रुपए, नारकोटिक्स ब्यूरो ने 8.87 करोड़ रुपए, कस्टम विभाग ने 4.65 करोड़ रुपए, एक्साइज विभाग ने 3.3 करोड़ रुपए, आसूचना निदेशालय ने 3.04 करोड़ रुपए, वन विभाग ने 1.9 करोड़ रुपए, केन्द्रीय जीएसटी ने 1.15 करोड़ रुपए तथा अन्य एजेंसियों ने 50 लाख रुपए की नकद राशि अथवा वस्तुएं पकड़ी हैं। इन जांच एवं निगरानी एजेंसियों और विभागों द्वारा प्रदेशभर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
चंद्रभान आक्या सहित राजस्थान के 4 MLA ने भाजपा को दिया समर्थन, रितु बनावत पर आया नया अपडेट