Lok Sabha Elections 2024: ओडिशा में बीजेडी को लगा बड़ा झटका, 6 बार सांसद रहे नेता आज बीजेपी में होंगे शामिल | Big blow to BJD in Odisha 6 times MP bhartrihari mahtab will join BJP today lok sabha elections 2024
भर्तृहरि महताब आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कटक से सांसद ने 22 मार्च को भाजपा से इस्तीफ दिया है।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/iBlBpERnWc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2024
पार्टी पर लगाये थे आरोप
महताब ने कटक में एक प्रेस वार्ता के दौरान अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा था, “मैंने बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक को एक पत्र भेजा है, जिसमें मैंने उल्लेख किया है कि मैं बीजद के गठन के बाद से ही इसमें शामिल हूं और पार्टी के विकास में कुछ योगदान भी दिया है। आज मैंने भारी मन से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मैं इस पत्र के माध्यम से बीजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं, जिसे मैंने पार्टी अध्यक्ष से तुरंत स्वीकार करने का अनुरोध किया है।”
महताब ने दावा किया कि पिछले ढाई साल से उन्हें पार्टी से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों में अपनी आवाज उठाने और अपना अनुभव साझा करने से रोका गया। वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्हें गंभीर आलोचना का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब भी उन्होंने पार्टी के कामकाज के बारे में कुछ कहने की कोशिश की तो उनके विचारों की गलत व्याख्या की गई। महताब ने यह भी कहा कि उनका धैर्य चूक गया था, इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
महताब ने कहा था, “बीजद, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और आत्म-प्रशंसा से दूर रहने के लिए बनाया गया था, बहुत बदल गया है। लेकिन, पिछले कुछ वर्षों से पार्टी जिस तरह से चल रही है, उसमें सुधार लाने के लिए मैंने कई बार कोशिश की है। मुझे लगता है कि पार्टी से नाता तोड़ने के बाद अब मैं ठीक से अपनी आवाज उठा सकूंगा।”