National
Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक में 24 घंटे में 1.88 करोड़ रुपए के साथ हीरा जब्त | Lok Sabha Elections 2024 Diamonds worth Rs 1.88 crore seized in Karnataka in 24 hours By Election Commission

शराब से सोना तक सब जब्त
कर्नाटक में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 17.66 करोड़ नकद, 18.85 लाख रुपए की मुफ्त वस्तुएं, 24.25 करोड़ रुपए से अधिक की 7.69 लाख लीटर शराब, 87.04 किलोग्राम मादक पदार्थ, 75 लाख रुपए से अधिक मूल्य के पदार्थ, 1.27 करोड़ रुपये का सोना, 21.47 लाख रुपये की चांदी और नौ लाख रुपए का हीरा जब्त किया गया है।