Lok Sabha Elections 2024: भरे मंच पर CM नीतीश ने छुए PM मोदी के पैर… तेजस्वी बोले- हमें बहुत बुरा लगा | CM Nitish touched PM Modi feet on stage Tejashwi said we felt very bad

मुख्यमंत्री का इस तरह से सार्वजनिक मंच पर प्रधानमंत्री का पैर छूने का वीडियो अब वायरल हो रहा है। वहीं, अब इस वीडियो पर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
This should go viral and everyone in Bihar should watch this
Nitish Kumar had to touch Modi’s feet and then do Pranam to him. This is what Chief Minister has reduced to?
Stop treating someone like God. pic.twitter.com/6aH6UgR7CH
— AmOxxicillin FC (@amoxcicillin1) April 7, 2024
सीएम नीतीश ने छुआ पीएम मोदी का पैर
बता दें कि सार्वजनिक मंच पर पीएम मोदी का पैर छूने का सीएम नीतीश कुमार का यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खासकर वह हिस्सा, जब सीएम पैर छूते हैं। वहीं, प्रधानमंत्री, जो स्पष्ट रूप से नीतीश कुमार का भाषण ख़त्म होने का इंतज़ार कर रहे थे, उन्हें उनसे गुफ्तगू करते हुए सुना गया।
#WATCH | Patna: Former Bihar Deputy Chief Minister and RJD leader Tejashwi Yadav says, “Today I saw a picture of Nitish Kumar where he touched the feet of Prime Minister Narendra Modi…We felt very bad. What has happened? Nitish Kumar is our guardian…There is no other Chief… pic.twitter.com/HhC641XtoO
— ANI (@ANI) April 7, 2024
हमें बहुत बुरा लगा
नीतीश कुमार द्वारा पीएम मोदी के पैर छूने को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आज मैंने नीतीश कुमार की एक तस्वीर देखी जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए…हमें बहुत बुरा लगा। ये क्या हो गया? नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं। नीतीश कुमार जितना अनुभवी कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं है और वह प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू रहे हैं।”
ये भी पढ़ें: TMC नेताओं को ‘आतंक’ का खुला लाइसेंस बांट रही ममता बनर्जी, NIA की टीम पर हुआ हमला तो भड़के PM मोदी