Jwellery – चमकते रहें शादी के गहने

गहनों को धूप और गर्मी के संपर्क से दूर रखें।

शादी की ज्वैलरी हर किसी के लिए खास होती है। पोस्ट वेडिंग, त्योहार या किसी फंक्शन में ही इसे पहना जाता है। ऐसे में जरूरी है कि गहनों को सही तरीके से रखा जाए, जिससे इनकी चमक हमेशा बनी रहे। गहनों को धूप और गर्मी के संपर्क से दूर रखें। ये दोनों, धातु और कीमती पत्थरों को अलग-अलग तरीकों से प्रभावित करती हैं और इनकी चमक घट जाती है।
चैक करते रहें: हर 6-8 महीने में गहनों की जांच करें कि उन्हें सफाई या पॉलिशिंग की जरूरत है या नहीं। आप इन्हें रोजाना पहनें या पैक करके रखें, सुनिश्चित करें कि इन पर कोई गंदगी जमा न हो।
सही स्टोरेज: प्रत्येक आभूषण को अलग कपड़े की लाइनिंग वाले बॉक्स में रखें। आप टिश्यू पेपर का प्रयोग भी कर सकते हैं।
सुरक्षित स्थान पर रखें: किसी भी प्रकार के गहनों पर परफ्यूम या डियोड्रेंट का स्प्रे न करें। यदि घर में कैमिकल से क्लीनिंग कर रहे हैं तो डायमंड या गोल्ड रिंग आदि उतारकर सुरक्षित स्थान पर रखें।
सफाई के दौरान: गहनों को पहनते या स्टोर करके रखते समय माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें। गहनों की सफाई के लिए किसी भी सख्त चीज का प्रयोग नहीं करना चाहिए।