Lok sabha Elections 2024: AAP का खाता सीज करेगी ED! Congress की तरह लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका | Enforcement Directorate will seize Delhi CM Arvind Kejriwal Aam Aadmi Party’s treasury action will be taken like Congress in PMLA Act

कांग्रेस की तरह आप
कांग्रेस पार्टी का खाता आयकर विभाग ने सीज किया वहीं आम आदमी पार्टी का खाता धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत सीज किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की है। आम आदमी पार्टी पर प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई करेगा। अधिनियम के मुताबिक कार्रवाई में पार्टी की पूरी संपत्ति और खातों को अटैच किया जा सकता है।
Delhi CM केजरीवाल घोटाले के किंगपिन
प्रवर्तन निदेशालय ने शराब नीति घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुख्य सजिशकर्ता बताया है। इस मामले में मई तक आरोपपत्र दाखिल किया जा सकता है। इसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी के कविता सहित छह अन्य को आरोपी बनाया गया है।
पांच हवाला ऑपरेटर से पकड़ी कारिस्तानी
प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली कार्यालय से गोवा चुनाव में पहुंचाई गई 45 करोड़ रुपए की मनीट्रेल की काड़िया जोड़ ली हैं। निदेशालय के पास हवाला कारोबारियों के बीच हुई चैट और मैसेज की पूरी जानकारी भी है। इसके बाद तैयार किए गए आरोप पत्र में लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी ने इस अपराधिक आय का उपयोग गोवा के चुनावी अभियान में किया। आरोप पत्र यह सबूत के तौर पर पेश किए जाएंगे।