Lok Sabha elections 2024 Big news Election Commission of India gave orders to Rajasthan officers | Lok Sabha Election-2024 : लोकसभा चुनाव 2024 पर बड़ी खबर, भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के अफसरों को दिया आदेश
लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए तैयारियां तेज गति से हो रही हैं। लोकसभा चुनाव-2024 पर एक बड़ा अपडेट है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने राजस्थान के जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग अधिकारियों को दिया बड़ा आदेश।
प्रशिक्षण के तीन चरण
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को तीन अलग-अलग चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम चरण 21-22 दिसंबर को संपन्न हुआ और अगला चरण 26-27 दिसंबर को होगा। भारत निर्वाचन आयोग की जारी समय-सारिणी के अनुसार, तीसरा और अंतिम चरण 28-29 दिसंबर को आयोजित होगा।
सीएम भजनलाल शर्मा की घोषणा, राजस्थान की 11.24 लाख महिलाओं को मिलेगा लखपति दीदी योजना का लाभ
21 – 22 दिसंबर को 12 जिलों के अफसरों का हुआ प्रशिक्षण
26 एवं 27 दिसंबर को चुरू, धौलपुर, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं एवं जोधपुर जिलो के लिए प्रशिक्षेण होगा। अगले बैच में 28 एवं 29 दिसंबर को करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक एवं उदयपुर का प्रशिक्षण होगा। इससे पूर्व 21 एवं 22 दिसंबर को अजमेर, अलवर, बासंवाड़ा, बारां, बाडमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ, दौसा और झालावाड़ जिलों के अधिकारियों का प्रशिक्षण हो चुका है।
राजस्थान में रिक्त हुई लोकसभा-राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे या नहीं, जवाब हैरान करेगा