Tech

हैक हो गया है फेसबुक अकाउंट तो हड़बड़ाएं नहीं, इस तरीके से मिल जाएगा वापस!

फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जिसका इस्तेमाल काफी पहले से किया जा रहा है. इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप से बहुत पहले से लोग फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं. फेसबकु पर लोग स्टेटस पोस्ट करते हैं, फोटो अपलोड करते हैं, और वीडियो भी शेयर करते हैं. किसी भी सोशल मीडिया को चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. जो चीज़ इंटरनेट से जुड़ी है, उसपर हैकिंग का खतरा मंडराता रहता है. इंटरनेट पर सेफ रहने की सलाह दी जाती है, और कई सिक्योरिटी के तरीकों के बारे में भी बताया जाता है.

हैकिंग की खबरों के बीच हमारे भी मन में कई बार ये सवाल आता है कि अगर फेसबुक अकाउंट हैक हो जाए तो क्या किया जाना चाहिए…

ये भी पढ़ें- पुराना फोन चलेगा नए मोबाइल की तरह, सेटिंग में करने होंगे ये 3 बदलाव, सुपरफास्ट हो जाएगी स्पीड

सबसे पहले Facebook.कॉम/hacked पर जाएं और फेसबुक को अलर्ट करें कि आपके अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है. आपको अकाउंट से जुड़े हुए ईमेल एड्रेस या फोन नंबर को एंटर करना होगा. जो भी जानकारी मांगी जाए उसे जरूर दें. ये इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे ये साबित करना है कि अकाउंट के असली मालिक आप ही हैं.

इसके बाद, अपने दोस्तों से कॉन्टैक्ट करें. उन्हें कॉल करके बताएं कि आपका अकाउंट हैक हो गया है और उनसे आप पर एक मदद करने के लिए कहें.

ये भी पढ़ें- फोन रिस्टार्ट करना अच्छा होता है या पावर ऑफ? जान लिया ये ‘सीक्रेट’ तो कभी खराब नहीं होगा मोबाइल!

उनसे कहें कि वो लोग भी फेसबुक को ये बताएं कि आपका अकाउंट हैक हो गया है. उन्हें आपकी प्रोफाइल पर जाना होगा, फिर More या तीन डॉट मेनू > Find Support या Report पर क्लिक करना होगा.

इसका मकसद ये है कि फेसबुक को जितनी ज़्यादा रिपोर्टें मिलेंगी, उतना ज्यादा चांस होगा कि आपका अकाउंट वापस मिल जाए.

कहां-कहां लॉगइन है अकाउंट?इसके अलावा अगर आप अपना अकाउंट लॉगइन कर पा रहे हैं, तो आप जांच सकते हैं कि आपके अलावा अकाउंट को किस लोकेशन पर ऑन किया गया है. कभी-कभी, आप यहां किसी को पकड़ सकते हैं इससे पहले कि वह आपको अकाउंट का पूरी तरह से एक्सेस ले लें.

इसके लिए आपको Facebook के Account Center page पर जाना होगा.

फिर Password and Security पर टैप करना होगा, और Where you’re loggen in देखना होगा. यहां आप देख सकेंगे कि आपके सिस्टम के अलावा और कहां-कहां लॉगइन है. यहीं से आप अकाउंट को लॉगआउट कर सकते हैं, और तुरंत पासवर्ड भी चेंज कर दें.

FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 06:34 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj