Rajasthan
Lollipop of appointments to rebels and dissidents, allotment of posts | बागियों-असंतुष्टों को नियुक्तियों का लॉलीपॉप, पदों की बंदरबांट
जयपुरPublished: Nov 18, 2023 01:27:38 am
-जयपुर जिले में अलग-अलग सीटों पर बगावत करने और असंतुष्ट नेताओं को प्रदेश कांग्रेस में पदों से नवाजा
-मालवीय नगर से दावेदार रहीं संगीता गर्ग और हवामहल में बागी होकर चुनाव लड़ने वाले गिरीश पारीक को पीसीसी महामंत्री बनाया
नियुक्ति पत्र सौंपते डोटासरा
विधानसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर चुनाव मैदान में कूदे नेताओं को मैदान से हटने के लिए कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को दिए गए प्रलोभन अब सामने आने लगे हैं। बागी और असंतुष्ट नेताओं को संगठनात्मक नियुक्तियों में एडजस्ट कर संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है। हैरत की बात तो ये है कि बागी और असंतुष्ट नेताओं को सीधे ही प्रदेश कांग्रेस में उपाध्यक्ष, महामंत्री और सचिव नियुक्त करने के नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं।