loneliness during diwali festival | दिवाली पर नहीं गए घर, ऐसे दूर करें अकेलापन
जयपुरPublished: Nov 10, 2023 02:14:10 pm
happiness hacks: त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और इसी के साथ अपने परिवार से दूर रहने वाले अपने—अपने घर में लौट रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, तो किन्हीं कारणों से त्योहार पर परिवार से दूर रहते हैं। त्योहार में अकेलापन बहुत ज्यादा अखरता है और इस पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन कुछ तरीकों से अकेलापन दूर भी किया जा सकता है, आइए जानते हैं इस दिवाली कैसे दूर करें अपना अकेलापन।
दिवाली पर नहीं गए घर, ऐसे दूर करें अकेलापन
यह बात सही है कि खुशियां अपनों के साथ ही एंजॉय की जा सकती है और दिवाली खुशियों से भरा त्योहार है। खुशी के मौके पर अपनों की बहुत ज्यादा याद आती है। ऐसे मौके पर बिल्कुल भी डिप्रेस नहीं होना चाहिए। कुछ ऐसे तरीकों को अपनाना चाहिए, जो त्योहार को खुशनुमा बना दें। तो यदि इस दिवाली आप अकेले हैं, तो अकेलेपन के गम को खुद पर हावी नहीं होने दें, उसे खुलकर एंजॉय करें।