Long life plants | Gardening tips | Indoor plants | Low maintenance plants | Evergreen plants | Peepal tree | Banyan tree | Cactus care | Money plant tips

Last Updated:November 02, 2025, 16:21 IST
Gardening Tips: गार्डनिंग प्रेमियों के लिए खुशखबरी! ऐसे कई पौधे हैं जो 50 साल से ज्यादा जिंदा रहते हैं. इनमें पीपल, बरगद, कैक्टस और मनी प्लांट शामिल हैं. थोड़ी सी सही देखभाल और नियमित पानी देने से ये पौधे पीढ़ियों तक हरियाली बनाए रख सकते हैं और आपके घर की शान बढ़ा देते हैं.
रसीले पौधे सुंदर और मज़बूत होने के साथ-साथ बहुत लंबे समय तक जीवित भी रह सकते हैं. अगर इनकी ज़रा सी भी देखभाल कर दी जाए, तो ये पौधे दशकों तक हरा-भरा रह सकते हैं. यहां ऐसे ही 6 रसीले पौधों के बारे में बताया गया है जो 50 साल या उससे भी ज़्यादा उम्र तक जीवित रह सकते हैं.

जेड प्लांट (मनी प्लांट): इसे मनी प्लांट या दोस्ती का पौधाभी कहते हैं. इसकी पत्तियां मोटी और चमकदार होती हैं और इसका तना लकड़ी जैसा मज़बूत होता है. यह पौधा 70 से 100 साल तक जी सकता है. इसे तेज़ धूप (सीधी नहीं) और कम पानी की ज़रूरत होती है. पानी तभी दें जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए. बड़ा होने पर इसमें छोटे-छोटे सफेद या गुलाबी फूल आते हैं.

हॉवर्थिया: यह छोटा पौधा दक्षिण अफ्रीका से आता है और 50 साल से ज़्यादा जीवित रह सकता है. इसकी पत्तियां गोलाकार और मोटी होती हैं. जिनमें पानी जमा रहता है, इसलिए यह बिना पानी के भी काफी दिन तक रह सकता है. इसे भी तेज़ लेकिन सीधी नहीं, बल्कि छनकर आने वाली धूप पसंद है.

लिविंग स्टोन: यह पौधा देखने में बिल्कुल छोटे पत्थर जैसा लगता है ताकि जानवर इसे न खाएं. यह भी 50 साल तक जीवित रह सकता है. इसे बहुत कम पानी और रेतीली मिट्टी की ज़रूरत होती है. साल में एक बार इसमें एक सुंदर फूल खिलता है.

एलोवेरा: एलोवेरा अपने औषधीय गुणों के लिए मशहूर है. अगर इसकी सही देखभाल की जाए, तो यह 50 साल या उससे भी ज़्यादा समय तक जीवित रह सकता है. इसे पूरी धूप, रेतीली मिट्टी और कम पानी में रखना चाहिए. यह पौधा तेज़ी से फैलता है और अपने आस-पास नए-नए पौधे उगा देता है.

पोनीटेल पाम: नाम में पाम होने के बावजूद यह असल में एक रसीला पौधा है न कि ताड़ का पेड़. इसका तना बोतल जैसा मोटा होता है. जिसमें यह पानी जमा करके रखता है. यह 50 से 100 साल तक जी सकता है. इसे ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती और इसकी लंबी, घने पत्तियां बहुत सुंदर लगती हैं.

विशाल बैरल कैक्टस (गोल कैक्टस): यह कैक्टस जंगल में 100 साल से भी ज़्यादा जीवित रह सकता है. इसका शरीर गोल और बहुत मोटा होता है. जिसमें यह ढेर सारा पानी स्टोर करके रखता है. यह रेगिस्तान जैसी गर्म और सूखी जगहों में भी आसानी से रह सकता है. अगर इसे सही जगह मिल जाए तो यह बगीचे की शान बन सकता है.
First Published :
November 02, 2025, 16:21 IST
homeagriculture
गार्डनिंग का गुप्त मंत्र, एक बार लगाओ, पीढ़ियों तक मिलेगी हरियाली



