Health

Loo Se bachne Ke Upay: गर्मी में हीट स्ट्रोक से डरने की ज़रूरत नहीं! घर बैठे अपनाएं ये 4 देसी उपाय

Last Updated:April 10, 2025, 07:37 IST

Heat stroke treatment at home: गर्मी में हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है, जिससे लोग तेजी से बीमार पड़ते हैं, लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं. इसका घरेलू उपाय एक्सपर्च ने साझां किया है.X
हीट
हीट स्ट्रोक से बचने के लिए यह है पांच घरेलू नुस्खे, कभी नहीं आएंगे लू की चपेट मे

हाइलाइट्स

हीट स्ट्रोक से बचने के लिए सर ढककर बाहर निकलें.दोपहर में सलाद, दाल, पपीता और तरबूज खाएं.हर दिन 3-4 लीटर पानी पिएं और कच्चा प्याज खाएं.

हीट स्ट्रोक से बचने. भीषण गर्मी का दिन आ रहा है और अब एक चीज जो लोगों को परेशान करती है, तो वह है गर्मी से हीट स्ट्रोक. जी हां! कई बार घर से बाहर निकलते ही बेहोशी जैसी स्थिति या फिर धूप के कारण बॉडी डिहाइड्रेट भी हो जाता है और कई बार तो ऐसा होता है की अस्पताल तक में एडमिट होना पड़ता है. ऐसे में अगर आप घर पर ही इन 4 बातों का ध्यान रखें, तो आप इन सब चीजों से आसानी से बच जाएंगे.

आयुर्वैदिक डॉक्टर वीके पांडे( विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से बीएएमएस) बताते है, हीट स्ट्रोक से बचने के लिए व्यक्ति को अगर घर पर ही कुछ चीज करें, तो वह हीट स्ट्रोक से आसानी से बच सकते है.सबसे पहले कहीं भी बाहर निकले तो अपने सर को ढककर निकले. क्योंकि, सर पर सीधे सूरज किरणें पड़ने पर ही स्ट्रोक का खतरा काफी अधिक रहता है.

बस इन बातों को करें फॉलो

• इसके अलावा दोपहर में सलाद और दाल जैसी चीजों का सेवन अधिक करें. इस मौसम में पपीता और तरबूज सबसे फायदेमंद होता है.अपने डाइट में इस दो फल को जरूर शामिल करें.

• कच्चे प्याज का सेवन करें और हर दिन 3 से 4 लीटर का पानी काशीवन जरूर करें. हर घंटे कम से कम एक गिलास पानी जरूर ले.अगर बॉडी डिहाइड्रेट रहेगा और आप बाहर जाएंगे तो निश्चिततौर पर हीट स्ट्रोक लगने की संभावना रहेगी.

• सब्जी में कोशिश करें लौकी जैसी सब्जी या फिर हरे पत्तेदार सब्जी जैसी चीजों का सेवन करें. क्योंकि इसमें 90% पानी ही होता है.अनाज ज्यादा ना खाए.अधिकतर दाल और सब्जी का सेवन ही या फिर सलाद से ही पेट भरने की कोशिश करें.

• लौकी व पालक का जूस.इस तरह का साधारण जूस भी आप घर में बनाकर पी सकते हैं.सत्तू पी सकते हैं यह ज्यादा महंगा भी नहीं है और बजट में भी है या फिर बेल का शरबत.यह सब आसानी से किचन में उपलब्ध है.अगर यह सब आप हर दिन एक ग्लास पीते हैं तो, निश्चित तौर पर फायदा देखने को मिलेगा.

• और साथ ही, कभी भी बाहर निकलते हैं तो सर को एकदम अच्छे से ढक कर रखे. गाड़ी चलाते हैं तो हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाएं व बाहर से घर आकर तुरंत ठंडा पानी न पी ले. अपने बॉडी को रूम टेंपरेचर में थोड़ा रेस्ट करने दे.उसके बाद ही पानी का सेवन करें. बस इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो हीट स्ट्रोक से निश्चिततौर पर बचेंगे.

Location :

Ranchi,Jharkhand

First Published :

April 10, 2025, 07:37 IST

homelifestyle

गर्मी में हीट स्ट्रोक से डरने की ज़रूरत नहीं! घर बैठे अपनाएं ये 4 देसी उपाय

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj