लकड़ी से बनी दुनिया की सबसे बड़ी यॉट देख लीजिए, 5 स्टार होटल भी इसके आगे फेल हो जाएं!- Photos

Agency:एजेंसियां
Last Updated:November 07, 2025, 19:28 IST
Worlds largest yacht: ये है दुनिया की सबसे बड़ी लकड़ी से बनी सुपरयॉट, 160 फीट लंबी और पूरी तरह हाई-ग्लॉस टीक वुड से तैयार. इसे खास तौर पर क्लासिक लुक देने के लिए बनाया गया है, लेकिन इसकी खूबियां किसी भी आधुनिक सुपरयाट को मात दे सकती हैं. देखिए इस बोट की तस्वीरें. 
‘Afra’ नाम की यह सुपरयाट पूरी तरह लकड़ी से बनी है, जो देखने में एक विंटेज जहाज जैसी लगती है. 160 फीट लंबी और करीब 35 फीट चौड़ी इस याट का बाहरी हिस्सा पूरा टीक वुड (सागवान की लकड़ी) से बना है, जो इसे क्लासिक और लग्जरी दोनों बनाता है.

इस याट के अंदर का इंटीरियर इटली के फर्नीचर से सजा है. बड़ी-बड़ी सफेद सोफे और लकड़ी की पॉलिश वाली दीवारें इसे बेहद स्टाइलिश लुक देती हैं. अंदर की रोशनी और डिजाइन इसे किसी 5-स्टार होटल जैसा एहसास कराते हैं.

इस याट में कुल छह कमरे हैं, जिनमें 12 मेहमान आराम से ठहर सकते हैं. इसमें दो मास्टर केबिन और चार गेस्ट रूम हैं. हर कमरे में समंदर का नज़ारा देखने के लिए बड़े-बड़े शीशे लगे हैं.

इस सुपरयाट में सिर्फ मेहमानों का ही नहीं, बल्कि स्टाफ का भी पूरा ध्यान रखा गया है. पांच क्रू मेंबर्स के लिए तीन केबिन और एक कैप्टन के लिए अलग चैम्बर बनाया गया है, जिसमें हर सुविधा मौजूद है.

याट में एक शानदार सिनेमा रूम भी है, जिसमें हाई-क्वालिटी साउंड सिस्टम और वाइड स्क्रीन लगी है. समुद्र की लहरों के बीच मूवी देखने का अनुभव इसे और खास बना देता है.

‘Afra’ फिलहाल बिक्री के लिए दुबई में मौजूद है. इसकी कीमत लगभग 8.99 मिलियन डॉलर यानी करीब ₹75 करोड़ रुपये रखी गई है. खास बात ये है कि हाल ही में इस पर ₹8 करोड़ रुपये की छूट भी दी गई है.

‘Afra’ में डबल सीढ़ियों वाला स्विमिंग प्लेटफॉर्म है, जहां से सीधे समंदर में जाया जा सकता है. साथ ही, डेक पर ओपन सीटिंग स्पेस है जहां से आसपास का नज़ारा देखने का अलग ही मजा है.

इस याट में दो कैटरपिलर डीजल इंजन लगे हैं, जिनकी ताकत 1,678 हॉर्सपावर है. ये याट करीब 18 नॉट्स यानी लगभग 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. (सभी तस्वीरें: Bush and Noble)
First Published :
November 07, 2025, 19:28 IST
homeworld
लकड़ी से बनी दुनिया की सबसे बड़ी यॉट देखिए, 5 स्टार होटल भी इसके आगे फेल- फोटो



