राजस्थान में लू का तांडव! तेज गर्मी से बच्चे बेहाल, अजमेर के स्कूलों के टाइम टेबल में बड़ा बदलाव

Last Updated:April 23, 2025, 12:12 IST
राजस्थान में बढ़ती गर्मी और हीटवेव को देखते हुए अजमेर में कक्षा 8 तक के स्कूलों का समय सुबह 7:30 से 11:00 बजे तक कर दिया गया है. प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा हेतु यह निर्णय लिया है.
गर्मी बढ़ने के कारण आठवीं तक के बच्चों का स्कूल का समय बदला
रतन गोठवाल/अजमेर- राजस्थान में तापमान लगातार बढ़ रहा है और अब प्रदेश में लू (हीटवेव) का दौर शुरू हो चुका है. इस बढ़ती गर्मी का सबसे अधिक प्रभाव स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है, जिन्हें रोज़ाना इस भीषण मौसम में स्कूल जाना पड़ता है. ऐसे में अजमेर जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल समय में बदलाव किया है.
अब सुबह 7:30 से 11:00 बजे तक खुलेंगे स्कूलअजमेर में भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल के समय में परिवर्तन किया है. जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब सरकारी व निजी विद्यालयों में कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल सुबह 7:30 बजे से 11:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे.
आदेश की अवहेलना पर होगी कार्रवाईजिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि शिक्षकों और अन्य गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को पूर्व निर्धारित समयानुसार ही स्कूल में उपस्थित रहना होगा. यदि कोई विद्यालय इस आदेश की अवहेलना करता है, तो उस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.
छात्रों की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदमप्रशासन का यह निर्णय बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लिया गया है. विशेष रूप से कक्षा 8 तक के छात्र, जो शारीरिक रूप से अधिक संवेदनशील होते हैं, उन्हें गर्मी और लू से बचाने के लिए यह परिवर्तन आवश्यक था. सुबह का समय अपेक्षाकृत ठंडा होता है, जिससे बच्चों को सुरक्षित वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलता है.
प्रशासन की अपील, बरतें एहतियातमौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी और हीटवेव अधिक तीव्र होगी. प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें. यदि जरूरी हो तो पानी पीकर ही बाहर जाएं और पानी साथ रखें. इससे लू के प्रभाव से बचा जा सकता है.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 12:12 IST
homerajasthan
राजस्थान में लू का तांडव! तेज गर्मी से बच्चे बेहाल, अजमेर के स्कूलों के टाइम ट