Loot from patients even in generic medicine, exemption of huge earning | जेनरिक दवा में भी मरीजों से लूट, मनमानी कीमतों से मिली मोटी कमाई की छूट

जयपुरPublished: Aug 09, 2023 04:54:46 pm
सरकार का जोर सिर्फ जेनरिक दवा लिखने पर, अधिकतम कीमत तय करने पर नहीं, मरीज चुका रहे खमियाजा
पड़ताल में सामने आई यह हकीकत…
– संवाददाता ने देखी पोल…दुकान बदलकर देखी तो कीमत में आ गया अंतर
– डॉक्टर ने एक मरीज की दवा बदलवाई तो दस गुना कम हो गया मूल्य
विकास जैन जयपुर। सरकार का फोकस मरीजों को इलाज के भारी भरकम खर्च से मुक्ति दिलवाना है। इसीलिए राज्य के सरकारी अस्पतालों में निरोगी राजस्थान और सरकारी व निजी अस्पतालों में चिरंजीवी व आरजीएचएस जैसी योजनाएं शुरू की गई हैं। लेकिन इस बीच जेनरिक दवा के नाम पर मरीजों से मनमानी कीमत वाले महंगे ब्रांड की दवाइयां थमाने के मामले भी सामने आ रहे हैं। राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के लिए जेनरिक दवा ही लिखने का नियम बनाया हुआ है। सरकारी या निजी डॉक्टर जेनरिक दवा लिखते हैं और मरीज अस्पताल के काउंटर के बजाय निजी दवा दुकान पर दवा लेने जाता है तो कुछ विक्रेता महंगे ब्रांड की दवा मरीज को थमा रहे हैं।