Rajasthan
Loot News : Thief loot Rs 40000 and iPhone in Tonk | Rajasthan Loot : पेचकस की नोक पर पति-पत्नी से लूटे 40 हजार रुपए और आई-फोन

जयपुरPublished: Nov 13, 2023 08:55:57 pm
दूनी. माता लक्ष्मी के पूजन के बाद रात में हो रही आतिशबाजी के बीच टोंक जिले के दूनी शहर स्थित मकान में छत के ऊपर से घुसे चोर ने नुकीले पेचकस से डरा पति-पत्नी से धक्का-मुक्की कर हजारों की नगदी व आईफोन चुरा ले गया। चोरी शहर के कोठारी मोहल्ला स्थित चार्टेंड एकाउटेंट आशीष जैन के घर हुई।
Loot In Tonk : दूनी. माता लक्ष्मी के पूजन के बाद रात में हो रही आतिशबाजी के बीच टोंक जिले के दूनी शहर स्थित मकान में छत के ऊपर से घुसे चोर ने नुकीले पेचकस से डरा पति-पत्नी से धक्का-मुक्की कर हजारों की नगदी व आईफोन चुरा ले गया। चोरी शहर के कोठारी मोहल्ला स्थित चार्टेंड एकाउटेंट आशीष जैन के घर हुई। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया की माता लक्ष्मी की पूजा के बाद आशीष पत्नी के साथ अपने कमरे में सोने के लिए चले गए।