Lootere Teaser Release: 24 सेकंड में दिखा मौत का तांडव, देखने वालों की कांप गई रुह | Lootere web series Teaser Release streaming 22nd March on Disney Plus

Mayday! Mayday! Mayday! #HotstarSpecials
Proudly presenting #Lootere streaming from 22nd March only on @DisneyPlusHS
Mayday! Mayday! Mayday!
@KarmaMediaEnt, #shaaileshrsingh @JaihHMehta, @Suparn @VishalKapoorVK #AnshumanSinha #VivekGomber @AmrutaOfficial #RajatKapoor… pic.twitter.com/zr5nbQn5LD— Hansal Mehta (@mehtahansal) March 1, 2024
वेब सीरीज में दिखेगा जिंदगी और मौत का खेल
यह वेब सीरीज सोमालिया के खतरनाक समुद्र पर आधारित टीजर ‘लुटेरे’ (Lootere Teaser out) की दुनिया की एक झलक देता है। 24 सेकंड के टीजर की शुरुआत नाव पर सवार कुछ भारी हथियारों से लैस लोगों से होती है, जिन्हेें ‘हम करीब हैं’ कहते हुए सुना जा सकता है। रजत नौसेना की वर्दी पहने हुए सीन में दिखाई देते हैंं और दूरबीन से लोगों को देखते हैं। वीडियो जहाज पर गोलीबारी करने वाले लोगों के साथ समाप्त होता है।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने लिए मजे तो अर्चना ने दिया करारा जवाब, बोलीं- ‘मेरी वजह से चलता है तेरा घर’
इस दिन होगी मूवी रिलीज नोट कर लें डेट
जय मेहता द्वारा निर्देशित इस सीरीज में विवेक गोम्बर भी हैं। इसका निर्माण शैलेश आर सिंह ने शो-रनर हंसल मेहता के साथ किया है। यह 22 मार्च (22nd March Lootere streaming) से डिज्नी प्लस हॉटस्टार ( OTT Release) पर स्ट्रीम होगी।