सांवरा सेठ के दरबार में मची मालपुए की लूट! अन्नकूट पर उमड़ी भक्तों की बेमिसाल भीड़, वीडियो हुआ वायरल

सांवरा सेठ के दरबार में मची मालपुए की लूट! अन्नकूट पर उमड़ी भक्तों की भीड़
उदयपुर. मेवाड़ के सुप्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर में अन्नकूट पर्व के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी मालपुए लुटाने की अनोखी परंपरा निभाई गई. रात में ठाकुरजी की विशेष आरती के बाद मंदिर परिसर में मालपुए लुटाए गए तो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, मंदिर परिसर श्रद्धा और उत्साह से खचाखच भर गया. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और इसे देखने तथा हिस्सा लेने लोग दूर-दूर से आते हैं. ग्रामीणों के साथ-साथ गुजरात और मध्य प्रदेश से आए भक्तों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मंदिर मंडल और ओसरा पुजारी की देखरेख में इस लूट की रस्म पूरी हुई, जैसे ही मालपुए लुटाए गए, श्रद्धालुओं में प्रसाद पाने की होड़ मच गई.
homevideos
सांवरा सेठ के दरबार में मची मालपुए की लूट! अन्नकूट पर उमड़ी भक्तों की भीड़




