बड़गांव का ‘भगवान डॉक्टर’ अचानक एपीओ! आदेश सुनते ही मरीज रो पड़े, अस्पताल के बाहर उमड़ी भीड़

Last Updated:December 01, 2025, 17:57 IST
Udaipur News : बड़गांव स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अशोक शर्मा के एपीओ आदेश से मरीज और ग्रामीण भावुक हो उठे, सभी ने उनके समर्पण और व्यवहार की सराहना करते हुए वापसी की मांग की.
उदयपुर. शहर के बड़गांव स्वास्थ्य केंद्र में उस समय भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा, जब प्रभारी डॉक्टर अशोक शर्मा को राज्य सरकार के आदेश पर अचानक एपीओ कर दिया गया. आमतौर पर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की लापरवाही या हड़ताल की खबरें सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन बड़गांव में इसके ठीक उलट तस्वीर देखने को मिली. यहां मरीज रो पड़े, ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं और लोगों ने साफ कहा कि भगवान के बाद डॉक्टर साहब ही हमारे लिए दूसरे भगवान हैं. डॉक्टर के स्थानांतरण की खबर फैलते ही स्वास्थ्य केंद्र के बाहर भारी भीड़ जुट गई और हर कोई उन्हें रोकने की गुहार लगाता दिखाई दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि डॉक्टर अशोक शर्मा के आने के बाद स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर पूरी तरह बदल गई थी. इलाज के लिए आने वाले किसी भी मरीज को न तो इंतजार करना पड़ता था और न ही किसी तरह की परेशानी होती थी. गांव वालों ने बताया कि डॉक्टर साहब हर मरीज से बेहद प्यार और अपनापन से बात करते थे. उनका व्यवहार ऐसा था कि मरीज सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि एक भरोसा लेकर वापस जाते थे. उनके मिलनसार स्वभाव और जिम्मेदारी ने उन्हें क्षेत्र का सबसे प्रिय डॉक्टर बना दिया था.
ग्रामीणों की नजर में क्यों खास थे डॉक्टर अशोक शर्मास्थानीय लोगों ने बताया कि जहां कई अस्पतालों में डॉक्टर लंच के बहाने घंटों गायब रहते हैं, वहीं डॉक्टर शर्मा अपना खाना भी अपनी टेबल पर ही करते थे ताकि कोई मरीज बीच में न लौट जाए. अस्पताल का समय भले ही सुबह 10 बजे का हो, लेकिन डॉक्टर शर्मा कई बार सुबह 7 बजे ही पहुंच जाते थे अगर किसी मरीज को जरूरत हो. उनके इस समर्पण ने उन्हें ग्रामीणों का ‘अपनेपन वाला डॉक्टर’ बना दिया था. मरीजों का कहना है कि डॉक्टर शर्मा ने न सिर्फ इलाज किया, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को गांव के हर व्यक्ति तक ईमानदारी से पहुंचाया.
एपीओ आदेश से फैली नाराजगी और उठे कई सवाललेकिन अचानक आए एपीओ आदेश ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया. जब कारण पूछा गया तो अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर पर लंबे समय से लापरवाही और काम के समय वीडियो बनाने की शिकायतें थीं. हालांकि ग्रामीण इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हैं. उनका कहना है कि जिन पर भरोसा किया, वही सहारा छिन गया. डॉक्टर के अस्पताल छोड़ते ही मरीजों की आंखों में सिर्फ एक ही सवाल गूंज रहा था कि क्या मेहनती और संवेदनशील डॉक्टरों का यही हश्र होगा. ग्रामीणों ने मांग की है कि डॉक्टर शर्मा को वापस बड़गांव स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त किया जाए ताकि गांव फिर से अपने भरोसेमंद डॉक्टर को पा सके.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 01, 2025, 17:57 IST
homerajasthan
‘भगवान डॉक्टर’ अचानक एपीओ! आदेश सुनते ही मरीज रो पड़े, अस्पताल के बाहर भीड़



