Rajasthan
गणेश जी को प्रिय है ये पांच पत्ते, पूजन के समय जरूर करें इसका इस्तेमाल! #local18 – हिंदी

May 15, 2024, 17:00 IST Rajasthan
क्या आप जानते हैं कि हिन्दू धर्म में श्री गणेश की पूजा में कौन से पत्ते सबसे अधिक प्रिय माने जाते हैं? गणपति की पूजा में कुछ विशेष पत्तियों का अर्पण करने से आपकी प्रार्थनाएं जल्दी सुनी जाती हैं.. चलिए जानते हैं उन पाँच पत्तों के बारे में, जिन्हें अर्पित करने से भगवान गणेश जल्दी प्रसन्न होते हैं..