Lord Jagannath quarantined for only seven days in Gwalior to be how Go | ग्वालियर में सिर्फ सात दिन क्वारंटाइन रहेंगे भगवान जगन्नाथ, जानिए कुलैथ की कहानी
भोपालPublished: Jun 09, 2023 02:16:40 pm
भगवान जगन्नाथ का नाम आते ही ओडिशा के जगन्नाथ पुरी का खयाल आ जाता है। लेकिन आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में भी प्रभु जगन्नाथ विराजमान हैं, यहां के कुलैथ गांव में इनका मंदिर भी है, जहां पुरी की भांति ही हर साल रथयात्रा निकाली जाती है और इससे पहले भगवान जगन्नाथ क्वारंटाइन होते हैं, इसके अलावा कई तरह के अन्य आयोजन होते हैं। यहां भगवान जगन्नाथ कैसे विराजमान हुए आइये जानते हैं पूरी कहानी…
श्री जगन्नाथ मंदिर रथ यात्रा ग्वालियर में भी निकलेगी।
ऐसी मान्यता है कि ग्वालियर से लगभग 17 किमी दूर कुलैथ गांव के एक श्रीवास्तव परिवार के संपन्न व्यक्ति थे, वे भगवान जगन्नाथ को ओडिशा से ग्वालियर लाए थे, तभी से यहां हर साल मेले और रथयात्रा का आयोजन किया जाता है। श्रीवास्तव परिवार और मंदिर के पुजारी किशोरीलाल श्रीवास्तव के अनुसार उनके बाबा सांवलेदास बाल्यावस्था में जगन्नाथ मंदिर दंडवत करते गए थे और वहां से वे जगन्नाथजी को ग्वालियर लेकर आए थे।