7 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा, 35 नदियों के जल से होगा अभिषेक, जानिए इसका महत्व
कोटा राज. कोटा शांतिकुंज सेवा केंद्र, पार्श्वनाथपुरम कुन्हाडी पर 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ का रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसके लिए श्री केशवरायपाटन धाम के कारीगरों द्वारा भगवान के विशेष नंदीघोष रथ का निर्माण किया जा रहा है. केंद्र के भक्त मनहर दास ने बताया कि रथयात्रा से पूर्व ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि को भगवान जगन्नाथ का स्नान यात्रा महोत्सव भी मनाया जाएगा.
देव स्नान पूर्णिमा को स्नान यात्रा या सहस्त्रधारा स्नान के रूप में जाना जाता है. उन्होंने बताया कि शांतिकुत सेवाकेन्द्र, पार्श्वनाथपुरम, कुन्हाडी पर भी श्रीजगन्नाथ प्रभु बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ विराजमान हैं. सेवा केंद्र की ओर से 7 जुलाई को सुबह भगवान की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी. जिसके लिए श्री केशवरायपाटन धाम के कारीगरों द्वारा भगवान का विशेष नंदीघोष रथ का निर्माण किया जा रहा है. रथ यात्रा से 14 दिन पूर्व ज्येष्ठ पूर्णिमा पर 22 जून को भगवान की सहस्र धारा यात्रा निकलेगी. इस दौरान श्री जगन्नाथ प्रभु का 35 नदियों के जल से अभिषेक होगा.
महोत्सव के रूप में होगी रथयात्रास्नान यात्रा के बाद मान्यता अनुसार भगवान जगन्नाथ गणपतिवेश (गणपति का रूप) धारण करेंगे. फिर 15 दिन के लिए भगवान अनअवसर काल में चले जाएंगे. मान्यता के अनुसार भगवान के बीमार हो जाने के कारण दर्शन 15 दिन के लिए बंद हो जाते हैं. फिर आषाढ़ की अमावस्या पर प्रभु 7 जुलाई को भगवान रथ पर सवार होकर कुटुंब सहित अपनी मां से मिलने जाएंगे. जिसे रथ यात्रा महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 14:07 IST