मकर राशि वालों पर बरसेगी शिव जी कृपा! मन रहेगा शांत, पत्नी को दें खास गिफ्ट, करियर में मिलेगी सफलता

Last Updated:December 29, 2025, 05:32 IST
Aaj Ka Makar Rashifal 29 December 2025 : मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुख, शांति और सफलता का संकेत लेकर आया है. भोलेनाथ की विशेष कृपा से मानसिक तनाव दूर होगा और जीवन में संतुलन बना रहेगा. व्यापार, नौकरी, शिक्षा और वैवाहिक जीवन सभी क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन शांति, संतुलन और सफलता से भरा रहने वाला है. आज भोलेनाथ की विशेष कृपा आप पर बनी रहेगी, जिसके प्रभाव से मानसिक तनाव में कमी आएगी और मन पहले की तुलना में अधिक शांत और स्थिर महसूस करेगा. बीते कुछ दिनों से जिन कार्यों को लेकर आप लगातार प्रयास कर रहे थे, उनमें आज सकारात्मक परिणाम मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं.
जयपुर की मशहूर ज्योतिषी डॉक्टर दीप्ति शर्मा का कहना है कि आज मकर राशि के जातकों पर भगवान भोलेनाथ की विशेष अनुकंपा बनी हुई है. इसी कारण आज आपके विचार सकारात्मक रहेंगे और निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी. आज आप भावनात्मक रूप से भी संतुलित रहेंगे, जिससे पारिवारिक और सामाजिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
मकर राशि वाले को व्यापार में मिलेंगे अवसरबिजनेस से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन बेहद शुभ और लाभकारी सिद्ध हो सकता है. भाग्य आज आपका पूरा साथ देगा और व्यापार में आगे बढ़ने के नए अवसर मिल सकते हैं. यदि आप किसी नए कार्य, निवेश या विस्तार की योजना बना रहे हैं तो आज उस पर अमल करना फायदेमंद रहेगा. पुराने क्लाइंट्स से सहयोग मिलेगा और नई डील फाइनल होने की भी संभावना है. आज किया गया हर प्रयास भविष्य में अच्छे परिणाम देगा.
मकर राशि वालों को कार्यक्षेत्र मिल सकती है सराहनानौकरीपेशा लोगों के लिए भी आज का दिन खास रहने वाला है. कार्यस्थल पर आज आपको बोरियत महसूस नहीं होगी और काम में मन पूरी तरह लगा रहेगा. आपका कार्य सीधे दिल से जुड़ा हुआ महसूस होगा, जिससे जॉब सैटिस्फेक्शन मिलेगी. वरिष्ठ अधिकारी और सहकर्मी आपके काम की सराहना कर सकते हैं, जिससे आत्मविश्वास में और वृद्धि होगी.
मकर राशि वाले छात्र आज मेहनत का दामन न छोड़ेस्टूडेंट्स के लिए आज का दिन धैर्य और निरंतर मेहनत का है. जिस लक्ष्य को लेकर आप लंबे समय से प्रयासरत हैं, आज उस दिशा में पूरी ईमानदारी से जुटे रहें. भोलेनाथ की विशेष कृपा आज आपके साथ है. करियर को लेकर आपने जो भी मनोकामना भगवान से मांगी है, उसके लिए धैर्य बनाए रखें, जल्द ही शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं.
मकर राशि वाले पति अपनी पत्नी को दे सकते हैं उपहारमैरिड कपल्स और प्रेमी युगलों के लिए आज का दिन धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों से जुड़ा रह सकता है. आज आप अपने पार्टनर के साथ मंदिर दर्शन या किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. यदि आप पुरुष हैं तो आज अपनी महिला साथी को मां भगवती से संबंधित कोई उपहार जैसे चूड़ी या कंगन देना शुभ रहेगा. इससे रिश्ते में प्रेम और मजबूती बढ़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से भी आज का दिन अनुकूल है. आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से हल्का और ऊर्जावान महसूस करेंगे. कुल मिलाकर मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुखद, सफल और संतुलित रहने वाला है.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in…और पढ़ें
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
December 29, 2025, 05:32 IST
homerajasthan
मकर राशि पर शिव कृपा, मन रहेगा शांत, पत्नी को दें खास गिफ्ट, करियर में सफलता



