30 दिन में घटाया 10 KG वजन, स्टेज शो पर गिरीं K-Pop स्टार ह्यूना, पुरानी बीमारी ने फिर दिया धोखा

नई दिल्ली. दुनियाभर में मशहूर 33 साल की K-Pop स्टार ह्यूना (HyunA) का एक कॉन्सर्ट के दौरान अचानक मंच पर गिर गईं. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, वह मकाऊ के वॉटरबॉम्ब 2025 फेस्टिवल में अपनी परफॉर्मेंस दे रही थीं, तभी वह अचानक होश होकर गिर पड़ीं. ये हादसा उस वक्त हुआ जब वह हिट गाना ‘बबल पॉप!’ गा रही थीं. आनन-फानन में उन्हें बैकअप डांसर्स और सिक्योरिटी ने उन्हें स्टेज से उठाया और बैकस्टेज ले गए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ह्यूना ने चुप्पी तोड़ते हुए वजह बताई और फैंस से माफी भी मांगी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना से पहले ह्यूना ने सिर्फ एक महीने में लगभग 10 किलोग्राम वजन घटाया था, जिसने उनकी सेहत पर गंभीर असर डाला. घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है.
भावुक माफी और रिकवरी का ऐलान
घटना के बाद ह्यूना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस से माफी मांगी. उन्होंने लिखा, ‘मैं वाकई बहुत शर्मिंदा हूं. आखिरी कॉन्सर्ट के थोड़े समय बाद ही यह हुआ और मैं अपना बेस्ट दिखाना चाहती थी. मुझे कुछ भी याद नहीं है कि मंच पर क्या हुआ. मुझे लगता है मैं प्रोफेशनल नहीं रही. मकाऊ के फैंस और मेरे A-ings ने पैसे देकर आकर देखा, मुझे बहुत दुख है. लेकिन मैं ठीक हूं, चिंता न करें. स्टैमिना बढ़ाऊंगी.’ उनका मैनेजमेंट ने पुष्टि की कि वे आराम कर रही हैं और मेडिकल सुपरविजन में हैं.
10 किलो का झटका
बताया जा रहा है कि ह्यूना ने 3 अक्टूबर को सख्त डाइट शुरू की थी, क्योंकि वजन बढ़ने पर प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ीं. 4 नवंबर को उन्होंने स्केल की फोटो शेयर कर बताया कि वजन 49 किलो हो गया, यानी 50 के दहाई से 40 में शिफ्ट. लेकिन इतना तेज वजन घटना डेंजरस है इससे न्यूट्रिशनल डेफिशिएंसी, थकान और चक्कर आना आम.
वासोवागल सिंकोप ने फिर दिया धोखा
द कोरियन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ह्यूना को डॉक्टरों ने ‘वासोवागल सिंकोप’ बीमारी के बारे में बताया है. ह्यूना को साल 2020 में वासोवागल सिंकोप डायग्नोसिस हो चुका है. यह कंडीशन स्ट्रेस, थकान, डिहाइड्रेशन या एक्सट्रीम डाइटिंग से हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर अचानक गिरने पर बेहोशी पैदा करती है. इससे ब्रेन को ब्लड सप्लाई कम हो जाती है. हालांकि, यह आमतौर पर जानलेवा नहीं होती, लेकिन इसके लक्षणों को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है
क्या है ह्यूना का सफर?
ह्यूना ने साल 2007 में वंडर गर्ल्स ग्रुप के साथ डेब्यू किया था, लेकिन सेहत कारणों से उन्हें ग्रुप छोड़ना पड़ा. 2009 में वह 4मिनिट ग्रुप के साथ वापसी की और उनकी पहचान एक ‘सेक्सी आइकन’ के तौर पर बनी. साल 2012 में उन्होंने साइ के सुपरहिट गाने ‘गैंगनम स्टाइल’ में नजर आकर दुनियाभर में पहचान बनाई. साल 2018 में उन्होंने अपने सह-कलाकार डॉन के साथ रिलेशनशिप को पब्लिक्ली स्वीकार करके K-Pop इंडस्ट्री के सख्त नियमों को चुनौती दी थी. 2019 में पी नेशन (साइ का लेबल) जॉइन किया. उनकी शादी हाल ही में योंग जुन-ह्युंग से हुई. ह्यूना हिप-हॉप, पॉप और सेल्फ-एक्सप्रेशन की सिंबल बनीं, जो इंडस्ट्री में रेजिलिएंस की मिसाल हैं.



