39 रन पर 3 गंवाया विकेट, फिर 139 रन से जीत लिया मैच, तीसरा वनडे खेल रहे ओपनर ने पलट दी बाजी
नई दिल्ली. कप्तान तेम्बा बवूमा 4 रन बनाकर आउट हुए तो टोनी डि जोर्जी 12 रन बनाकर लौटे. रासी वान डर डुसेन तो खाता भी नहीं खोल सके. नतीजा 39 रन पर तीन विकेट… दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ बुधवार को इस नाजुक स्थिति से निकलकर भी 139 रन से मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली.
दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच बुधवार को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग की. शुरुआत बेहद खराब रही और उसने महज 39 रन तीन विकेट गंवा दिए. रेयान रिकल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स ने इस मुश्किल स्थिति से टीम को संभाला.
करियर का तीसरा वनडे मैच खेल रहे रेयान रिकल्टन ने 102 गेंद में 91 रन बनाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने 86 गेंद में 79 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. ब्योर्न फोर्ट्यून ने 28 और लुंगी एंगिडी ने 20 रन का योगदान दिया. इस सबकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट पर 271 रन बनाए.
272 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम उम्मीद पर खरी नहीं उतरी. आयरलैंड ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और महज 31.2 ओवर में 132 रन पर ढेर हो गई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लिजाड विलियम्स ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके. ब्योर्न फोर्ट्यून और लुंगी एंगिडी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 24:10 IST