Dharmendra shares physiotherapy video reveals fitness secret | धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर करके फैंस को सेहत के बारे में बताया

Last Updated:April 17, 2025, 22:32 IST
Dharmendra Video: आंख पर पट्टी लगाए धर्मेंद्र का जब वीडियो सामने आया था, तब उनके फैंस काफी चिंतित हो गए थे. एक्टर ने अब फैंस के नाम एक खास मैसेज शेयर किया है और अपनी सेहत के बारे में अपडेट दिया है. उन्होंने फिज…और पढ़ें
धर्मेंद्र की सेहत को लेकर उनके फैंस चिंतित थे. (फोटो साभार: Instagram@aapkadharam)
हाइलाइट्स
धर्मेंद्र ने फिजियोथेरेपी सेशन का वीडियो शेयर किया.धर्मेंद्र ने फिट रहने के लिए योग और एक्सरसाइज की.सनी देओल ने धर्मेंद्र की सेहत पर अपडेट दिया था.
नई दिल्ली: एक्टर धर्मेंद्र की उम्र 89 है, लेकिन उनकी जिंदादिली और हौसले में कोई कमी नहीं आई है. उनमें जीवन की ललक भरपूर है. वे फिल्मों में भले पहली की तरह एक्टिव न हों, लेकिन फैंस के साथ इंटरैक्शन का कोई-न-कोई बहाना ढूंढ ही लेते हैं. वे अपनी सेहत के बारे में फैंस को अपडेट दे रहे हैं, ताकि उनके फैंस उन्हें लेकर चिंतित न हों. दिग्गज स्टार ने जिम सेशन के वीडियो के बाद फिजियोथेरेपी सेशन का एक क्लिप शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया कि वो ‘फिट’ रहने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं.
धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर फिजियोथेरेपी सेशन की एक झलक दिखाई और कैप्शन में लिखा, ‘दोस्तों, आपकी शुभकामनाओं और भगवान की कृपा से मैं फिट और ठीक रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं. योग, एक्सरसाइज और अब फिजियोथेरेपी. मैं अपने प्यारे फिजियोथेरेपिस्ट अमित कोहली का आभारी हूं. सबको प्यार, ध्यान रखें.’ वीडियो में ‘शोले’ एक्टर को एक बेड पर लेटे देखा जा सकता है, जहां उनका फिजियोथेरेपिस्ट उन्हें फुट स्ट्रेचर स्ट्रैप का इस्तेमाल करके पैर की रोटेशन में मदद कर रहा है. 6 घंटे पहले शेयर हुए वीडियो पर 53 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. लोग कमेंट करके उनकी जीवटता को सलाम कर रहे हैं.



