हेल्थ विभाग में नौकरी की भरमार, ग्रेजुएट के लिए बेहतरीन मौका, 40000 मंथली मिलेगी सैलरी

SHS Bihar Recruitment 2024: हेल्थ विभाग (Health Department) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में इधर-उधर भटक रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है. राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, बिहार ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जिन उम्मीदवारों के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है और आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो वे हेल्थ विभाग की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
हेल्थ विभाग के इस भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार 21 नवंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से विभाग में कुल 4500 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी यहां नौकरी करने पर विचार कर रहे हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
हेल्थ विभाग में भरे जाने वाले पदहेल्थ विभाग के इस भर्ती के तहत नीचे दिए गए पदों पर बहाली की जाएगी. इसके बारे में नीचे आप विस्तार से चेक कर सकते हैं.
हेल्थ विभाग में आवेदन करने की योग्यताबीएससी (नर्सिंग): उम्मीदवारों के पास भारतीय नर्सिंग परिषद या राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री और वर्ष 2020 के बाद का सर्टिफिकेट कोर्स इन हेल्थ (सीसीएच) का छह महीने का कोर्स किया हुआ होना चाहिए.
हेल्थ विभाग में नौकरी पाने की क्या है आयु सीमाहेल्थ विभाग के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही अधिकतम आयु सीमा आरक्षण श्रेणियों के अनुसार निर्धारित की जाएगी.
हेल्थ विभाग में फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्कआवेदन शुल्क कैटेगरी एवं लिंग के अनुसार भिन्न-भिन्न है, जिसके बारे में नीचे विस्तार से चेक कर सकते हैं.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकSHS Bihar Recruitment 2024 नोटिफिकेशनSHS Bihar Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
हेल्थ विभाग में चयन होने पर मिलेगी सैलरीजो कोई भी हेल्थ विभाग के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन होने पर 40000 रुपये मंथली का भुगतान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…यहां से कर लिए पढ़ाई, तो पैसों से भरे रहेंगे जेब! इंटर्नशिप में मिलता है 6.75 लाख का स्टाइपेंडAIIMS INI CET 2025 का एडमिट कार्ड aiimsexams.ac.in पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
Tags: Bihar health department, Government jobs, Govt Jobs, Health Department, Jobs
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 19:16 IST