इंडियन ओवरसीज बैंक में नौकरी की भरमार, ग्रेजुएट के लिए बढ़िया मौका, मिलेगी अच्छी सैलरी

Indian Overseas Bank Recruitment 2024: अगर आप बैंक में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन अवसर है. इंडियन ओवरसीज बैंक ने अप्रेंटिस के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है.
इंडियन ओवरसीज बैंक के इस भर्ती के माध्यम से कुल 550 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इस बैंक में काम करने के इच्छुक हैं, तो 10 सितंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करने से पहले नीचे दिए गए इन बातों को गौर से पढ़ें.
इंडियन ओवरसीज बैंक में इन पदों पर होगी बहालीइंडियन ओवरसीज बैंक के इस भर्ती के जरिए कई पदों पर बहाली की जाने वाली है. इसके बारे में नीचे विस्तार से चेक कर सकते हैं.
इंडियन ओवरसीज बैंक में नौकरी पाने की योग्यताउम्मीदवार जो भी इंडियन ओवरसीज बैंक के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
इंडियन ओवरसीज बैंक में किस उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदनआधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो भी उम्मीदवार इंडियन ओवरसीज बैंक में आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनIndian Overseas Bank Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकIndian Overseas Bank Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
इंडियन ओवरसीज बैंक में अप्लाई करने के लिए देना होगा आवेदन शुल्कइंडियन ओवरसीज बैंक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 944 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं महिला/एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 708 रुपये का भुगतान करना होगा और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 472 रुपये का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें…यूपी के इस स्कूल में पढ़ने वालों की बल्ले-बल्ले, हर महीने मिलेंगे यहां पैसे, जानें तमाम डिटेलसीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट csirnet.nta.ac.in पर जल्द, ऐसे यहां करें चेक
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 17:06 IST