WhatsApp पर भर-भर के आ रहे हैं नए फीचर्स, अब चैट नोटिफिकेशन में मिलेगी खास सुविधा- whatsapp notification panel change unread message clear when opening app know reaction notification
वॉट्सऐप पर लगातार नए-नए फीचर्स आते रहते हैं. इसलिए यूज़र्स का एक्सपीरिएंस भी लगातार बेहतर होता है. इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस भी लोगों की सहूलियत के हिसाब से नए फीचर्स लॉन्च करती है. इस बीच वॉट्सऐप एक और नया फीचर लाने की तैयारी में है. वॉट्सऐप के आने वाले अपडेट में अनरीड (unread) मैसेज की संख्या को क्लियर करने के लिए एक सुविधा लाने पर काम कर रहा है. इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है, और ये फीचर कैसे काम करेगा इसे लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है.
दिए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि वॉट्सऐप जब भी ऐप खुलता है तो अनरीड मैसेज की संख्या को क्लियर करने के लिए एक नया ऑप्शन मिलेगा, जिसे आने वाले अपडेट में रिलीज़ किया जाएगा. इस ऑप्शन को एक्टिवेट करके यूज़र्स हर बार ऐप खोलने पर अपने अनरीड मैसेज नोटिफिकेशन को ऑटोमैटिकली रीसेट कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान
Photo: WABetaInfo.
ये फीचर यूज़र को अपने नए मैसेज को आसानी से मैनेज करने, अनरीड मैसेज की संख्या को कम करने और हर बार ऐप खोलने पर एक नई शुरुआत करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स नए और जरूरी मैसेज पर फोकस कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!
इसके अलावा नए अपडेट में मैसेज रिएक्शन के लिए भी नोटिफिकेशन सेट की जा सकेगी. यानी कि जब भी ग्रुप पर या सिंगल चैट में कोई मैसेज भेजते हैं और कोई उसपर रिएक्ट करता है तो आपको उसका अलग से नोटिफिकेशन मिलेगा.
स्टेटस में लगा सकेंगे लंबा वीडियोइसके अलावा वॉट्सऐप पर स्टेटस से जुड़ा भी एक खास फीचर आने की बात सामने आ रही है. वॉट्सऐप ऐप में स्टेटस के लिए 1 मिनट तक के वीडियो शेयर करने का फीचर शुरू कर रहा है. फिलहाल ये कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. हालांकि WABetaInfo द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कुछ यूज़र्स को ये फीचर पिछले अपडेट के जरिए मिल सकता है. iOS यूज़र्स बहुत जल्द 1 मिनट का वीडिया लगा सकेंगे जो कि पहले 30 सेकेंड था.
Tags: Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 10:07 IST